पूर्व कांग्रेसी पार्षद के भतीजे की हत्या के मामले में पुलिस ने किया खुलासा , टीवी क्राइम शो देखकर हत्या की खौफनाक योजना बनाई
शहर में पूर्व कांग्रेसी पार्षद के भतीजे की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपियों ने पैसे के लेने देन के विवाद में जतिन राय की हत्या की थी और लाश को सूटकेस में भरकर कुएं में फेंक दिया था। आरोपियों ने टीवी क्राइम शो देखकर हत्या की खौफनाक योजना बनाई थी।पुलिस ने इस मामले में मृतक के दोस्त प्रदीप नायक, सुजीत तांडी और केवी भास्कर को गिरफ्तार किया है, जिसने कबूला कि जतीन ने उससे और उसके दोस्त सुजीत तांडी और केवी भास्कर से 20 हजार रुपए उधार लिए थे। इसी पैसे को लेकर विवाद चल रहा था।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने जतिन को मैसेज कर एक बड़ा सूटकेस लेकर बुलाया, फिर टॉवेल से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी और मृतक को मरा समझ कर वहीं शराब पीने बैठ गए। लेकिन तभी सूटकेस से जतिन की चीख पुकार सुनाई दी, जिसके बाद आरोपियों ने दोबारा गला घोटकर जतिन की हत्या कर दी। इस दौरान आरोपियों ने डीजे भी बजाया ताकि किसी को चींख ना सुनाई दे।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें