कोरोना काल के लम्बे अंतराल के बाद स्कूल खुलने के बाद कृष्णा पब्लिक स्कूल भिलाई में छात्रों के आने से फिर से आई रौनक



११ महीनों के लंबे अंतराल के पश्चात्‌ कृष्णा पब्लिक स्कूल कोविड-१९ के दिशा जनिर्देशों का सख्त पालन करते हुए 9 वीं से 12वीं तक की कक्षाएँ प्रारंभ की गई। सोशल डिस्टेन्सिंग का ध्यान रखते हुए छात्रों की कक्षा में बैठने की व्यवस्था की गई। इसके साथ-साथ कोरोना वायरस से संबंधित सभी नियमों का पालन किया गया। बहुत दिनों बाद प्रत्यक्ष रूप से अध्यापक पढ़ाते हुए एवं छात्र पढ़ते हुए नजर आए। छात्रों में हर्ष व उत्साह की लहर दौडती हुई दिखाई दी



कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरू नगर सदैव छात्र हित को ही सर्वोपरि मानता रहा है। इसी का मद्देनजर रखते हुए कोरोना काल में भी छात्रों का लगातार ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से पाठ्यक्रमानुसार तैयारी कराई गई। इस दौरान समय समय पर वीकली टेस्ट ,प्री मिड टर्म,हाफ इयरली ,पोस्ट मिड टर्म की परीक्षाओं के माध्यम से विषयों का ऑकलन किया गया। विधिवत वार्षिक पाठ्यक्रम पूर्ण कराया गया एवं विषयों की पुनरावृत्ति भी करवाई गई।



लंबे समय के पश्चात स्कूल खुलने पर अध्यापक प्रत्यक्ष रूप से छात्रों को पूर्ण पाठ्यक्रम व परीक्षा उपयोगी तथ्यों का अभ्यास करवाने में प्रयासरत हैं। निश्चित ही यह प्रयास छात्र हित के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।



********Advertisement********







छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें