पण्डित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड 42 में 'तुंहर सरकार तुंहर द्वार' कार्यक्रम के तहत रविवार 21 फरवरी 2021 शिविर का आयोजन किया जा रहा है
तुंहर सरकार तुंहर द्वार शिविर पण्डित सुन्दर लाल शर्मा वार्ड 42 में रविवार 21 फरवरी 2021 समय 11 बजे से 2.30 दोपहर तक अश्विनी नगर जगन्नाथ मंदिर के बाजू सामुदायिक भवन खाली मैदान में आयोजित हो रहा है , वार्ड के पार्षद मृत्युंजय दुबे ने इस सम्बन्ध में वार्ड के कार्यकर्ताओं , मितानिन एवम आँगन बाड़ी सहायिका बहनों से चर्चा कर वार्ड क्षेत्र में रहने वाली जनता को शिविर के बारे में बतया और उन्हें आमंत्रित कर उक्त सम्बन्ध में बैठक कर सभी को जानकारी दी ।
तुहार सरकार तुहार द्वार कार्यक्रम के शिविर में राशन कार्ड , आधार कार्ड , वोटर कार्ड , आयुष्मान कार्ड , मजदूर कार्ड , विकलांग पेंशन , विधवा , निराश्रित , वृद्धा अवस्था आदि पेंशन से सम्बंधित आवेदन प्रकरणों के सम्बंध में आवेदन कर उसका तुरन्त निराकरण शिविर में करा सकते हैं ।साफ सफाई ,सड़क नाली बिजली पानी से सम्बंधित शिकायतों ,मांगों , सुझाव और निर्माण से सम्बंधित लिखित तौर पर माँग की जा सकती है ।मकान का नक्शा , बिजली का मीटर , प्रधानमंत्री आवास योजना , वेन्डर व्यवसायियो को केन्द्र की योजनाओं के तहत लोन सम्बन्धी आवेदन दिए जा सकते हैं । आवेदन कर्ता नागरिक अपना राशन कार्ड , आधार कार्ड , वोटर कार्ड , की फ़ोटो कापी अपने आवेदन के साथ जरूर लगाएं साथ मे अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो भी रख लें ।
उपरोक्त जानकारी वार्ड के पार्षद मृत्युंजय दुबे द्वारा उपलब्ध करायी करायी गयी है
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें