बलौदाबाजार के नगर पंचायत पलारी में इस जगह पर बनाया गया है यात्री प्रतीक्षालय ,जगह के बारे में जान कर हैरान होंगे आप
बलौदाबाजार के नगर पंचायत पलारी में देखने को मिला नगर पंचायत द्वारा दतान रोड में पलारी मुख्य मार्ग करीब आधा किलोमीटर अंदर वार्ड क्रमांक 5 में तालाब के पास में ही मौजूद श्मशान भूमि में यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण करने का गजब कारनामा किया गया है।मजे की बात ये है की ये शमशान तालाब के किनारे पर है जहाँ कोई आना जाना नहीं होता है लेकिन वहां पर यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण वाकई आश्चर्य जनक और प्रशासनिक अमले की जागरूकता का जीता जागता सबूत है.गौरतलब है ऐसी जगह सिर्फ असामाजिक तत्वों के आरामगाह के लिए सुविधाजनक एव उपयुक्त हो जाएगा क्यो कि जहा निर्माण हुआ है पुरी तरह सुनसान मार्ग है।
यह बात नगरवासियों के लिए हंसी और ठिठोली की वजह बन गयी है और लोग इस पर तरह तरह के जोक भी बना रहे हैं ।वहीं नगर में चर्चा है कि इससे किस तरह के यात्रियो को लाभ मिलेगा जबकि इस जगह पर श्मशान है एवम यात्रियों का आवागमन तो बिल्कुल ही नही होता ऐसी जगह पर यात्री प्रतिक्षालय बनाना औचित्यहीन है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें