दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल में इंटीग्रेटेड मेगा ब्लॉक डेवलपमेंट के कारण इन कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल में इंटीग्रेटेड मेगा ब्लॉक डेवलपमेंट के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इंटीग्रेटेड मेगा ब्लॉक जुलाई माह के प्रत्येक सप्ताह में शुक्रवार एवं शनिवार की रात्रि में 4 घंटे के लिए विभिन्न रेल खंडों में तीसरी लाइन मेगा इंटीग्रेटेड कॉरिडोर ब्लॉक कमलना- गोंदिया-दुर्ग एवं दुर्ग-गोंदिया-कमलना के मध्य लिया जाएगा।
कमलना- दुर्ग के मध्य 2, 16, 30 जुलाई (शुक्रवार) को 20:45 से 3, 17 एवं 31 जुलाई (शनिवार) को 00.45 बजे तक लिया जाएगा।
दुर्ग-रसमडा के मध्य 9 एवं 23 जुलाई (शुक्रवार) को 20:00 बजे से 00.00 बजे तक लिया जाएगा।
जिसके कारण प्रभावित होने वाली 16 एवं 30 जुलाई 2021 को गाड़ी संख्या 08240 इतवारी बिलासपुर स्पेशल ट्रेन को इतवारी से 23:55 के स्थान पर 0055 बजे रवाना की जाएगी।
9 एवं 23 जुलाई को गाड़ी संख्या 08239 गेवरा रोड इतवारी स्पेशल ट्रेन को दुर्ग में 30 मिनट नियंत्रित किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें