यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। बिलासपुर से नई ट्रेनों का परिचालन 2 जुलाई से शुरू किया गया है



यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। बिलासपुर से नई ट्रेनों का परिचालन 2 जुलाई से शुरू किया गया है। 01265/01266 जबलपुर-अम्बिकापुर-जबलपुर स्पेशल

01265 जबलपुर-अम्बिकापुर 02 जुलाई से, 01266 अम्बिकापुर-जबलपुर 03 जुलाई से चलेगी रोजाना चलेगी।

बिलासपुर जोन के अंतर्गत

08585/08586 खुर्दा रोड-उधना-खुर्दा रोड सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरु की गई है। एक फेरे के लिए इस ट्रेन की सुविधा मिलेगी। खुर्दा रोड से 05 जुलाई को व उधना से 07 जुलाई को होगा एक फेरे के लिए परिचालन शुरु किया गया है।



********Advertisement********



बिलासपुर जोन के अंतर्गत

07051/ 07052 सिकंदराबाद छपरा सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया है। 3 अगस्त तक विस्तार किया गया है।

08573/ 08574 विशाखापटनम-भगत की कोठी-विशाखापटनम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरु की गई है। विशाखापटनम से प्रत्येक गुरुवार 08 जुलाई से वहीं भगत की कोठी से प्रत्येक शनिवार 10 जुलाई से इस ट्रेन की सुविधा मिलेगी।

इन ट्रेनों का परिचालन आगामी आदेश तक जारी रहेगा । यात्रियों को आगामी सूचना तक इस ट्रेन की सुविधा का लाभ मिलेगा।





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें