भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने पूर्ण शराबबंदी का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कसा तंज



भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा, पूर्ण शराबबंदी का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार पूरे प्रदेश को शराबखोरी की लत में जकड़ने पर आमादा है। राजधानी के एक कैफै में शराब परोसे जाने और अंडों के ठेलों तक में अवैध रूप से शराब बेचे जाने के मामलों का जिक्र करते हुए कहा, प्रदेश सरकार दारू की कोचियागिरी में रम गई है।

श्री चंद्राकर ने कहा, शराब की दलाली और कोचियागिरी की कमाई प्रदेश सरकार को इतनी रास आ रही है कि उसे इसकी आड़ में हो रहे तमाम गैर-कानूनी कामों और बढ़ते अपराधों की कोई फ्रिक्र तक नहीं है। जब राजधानी में सरकार की नाक के नीचे ही यह सब हो रहा है तो प्रदेश के दीगर इलाको की स्थिति का अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है।



********Advertisement********



श्री चंद्राकर ने कहा, न जाने प्रदेश सरकार और कांग्रेस के नेता प्रदेश की जनता के साथ कौन-सी दुश्मनी भंजा रहे हैं। हर व्यक्ति शराब पिए, प्रदेश सरकार इसी एक काम में लगी है और उसे न तो अपने ही बनाए कायदों की सुध है, और न ही नैतिकता के पतन का कोई भय उसे सालता दिख रहा है। श्री चंद्राकर ने कहा कि पूर्ण शराबबंदी का शोर मचाने वाली कांग्रेस सरकार को शराब की दलाली और कोचियागिरी में मशगूल देख प्रदेश में शराब के अवैध कारोबार में लगे लोगों को भी कानून-कायदों का कोई डर नहीं रह गया है।

श्री चंद्राकर ने कहा कि शराबबंदी के नाम पर प्रदेश के साथ धोखाधड़ी करने वाली प्रदेश सरकार ने तो कोरोना काल की गाइडलाइन तक की धज्जियां उड़ा रखी हैं। शराब की ओवर रेट बिक्री भी खुलेआम जारी है और प्रदेश के खजाने को चूना लगाकर सत्तारूढ़ दल के लोग अवैध कमाई से अपनी तिजोरियां भरने में लगे हैं और प्रदेश सरकार अपनी कमीशनखोरी में मस्त है।





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें