छत्तीसगढ़ में डेल्टा वैरिएंट की आहट,मुंगेली के लमनी गांव में कोरोना ब्लास्ट, 19 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान
लोरमी विकासखंड के लमनी गांव में कोरोना ब्लास्ट हुआ है. यहां 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद वनग्राम लमनी को कंटेनमेंट जोन (containment zone) घोषित कर दिया गया है.बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही 5 मजदूर तमिलनाडु से वापस अपने गांव लौटे हैं. इन्ही में से एक मजदूर पॉजिटिव पाया गया है. इससे ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इसी संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से 18 और लोग संक्रमित हुए हैं.लमनी गांव अचानकमार टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में स्थित है. इस गांव से होकर जंगल के अंदर से होते हुए एक सड़क लोरमी को पेंड्रा जिले से जोड़ती है. वनग्राम लमनी में हुए इस कोरोना ब्लास्ट (corona blast) के बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. सभी मरीजों को मुंगेली के कोविड-19 अस्पताल (covid 19 hospital) में भर्ती किया गया है. कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद सभी दुकाने बंद करने का निर्देश जारी किया गया है. यहां के लिए प्रभारी अधिकारी की भी नियुक्ति कर दी गई है. जो कि घर पहुंच सेवा के जरिए लोगों तक जरुरी सामान पहुंचाएंगे. इसके अलावा यहां पर किसी भी तरह के आवागमन पर रोक लगा दी गई है.
लोरमी के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीएस दाऊ ने बताया कि लमनी के सभी संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है. नियमित सैंपल जांच में जो पॉजिटिव पाए जा रहे हैं उन्हें आगे के इलाज के लिए मुंगेली के सरकारी कोविड-19 अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.मुंगेली जिले में अब तक कुल 23 हजार 836 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो चुकी है. जिसमें 23 हजार 535 मरीज रिकवर हो चुके हैं. जिसके बाद मुंगेली में कोरोना के कुल एक्टिव केसेस की संख्या 135 है. वहीं जिले में अब तक 166 मरीज कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें