2 किलो सोना और 16 लाख रुपए बरामद, तीसरे दिन जारी है ACB, EOW की कार्रवाई,जीपी सिंह के नाम पर 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति



एडीजी जीपी सिंह के अलग अलग ठिकानों पर एसीबी के छापे में 10 करोड़ रुपए से अधिक की चल अचल संपत्ति का पता चला है। इसके अलावा 2 किलो सोना मिला है। साथ ही छापेमारी में 16 लाख रुपया नगद बरामद हुआ है। इसके अलावा कई बेनामी संपत्तियों का भी पता चला है। जिसकी जांच अभी की जा रही है।एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने जीपी सिंह से संबंधित लोगों के यहां भी छापेमारी की गई। जिसमें अलग अलग बैंक खाते, बीमा कंपनी के दस्तावेज, बहुराष्ट्रीय कंपनियों से लेनदेने के कागजात मिले हैं। इसके अलावा शेयर और म्यूचुअल फंड में भी बड़ी मात्रा में निवेश की जानकारी मिली है।

परिवार के सदस्यों के नाम हाईवा, जेसीबी और कंक्रीट मिक्सचर मशीन भी मिली है। इसके अलावा जमीन में भी बड़ी मात्रा में निवेश के कागजात मिले हैं। जिसमें जीपी सिंह के साथ ही उनकी पत्नी , मां और पिताजी के नाम पर भी कई जमीन और घर की जानकारी मिली है। अभी भी संपत्तियों की जांच की जा रही है। ऐसे में आगे ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।









********Advertisement********







छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें