खेल अधिकारी ने टीचर को भेजा वॉट्सएप मैसेज, डाउनलोड किया तो थीं अश्लील और गंदी फोटोज,पीड़ित शिक्षिका ने शहर के थाना बसंतपुर में खेल अधिकारी की करतूत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई



राजनांदगांव में जिला खेल अधिकारी ने एक शिक्षिका के मोबाइल वाट्सएप पर अश्लील तस्वीरों वाला अल्बम, पोस्ट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ित शिक्षिका ने मामले में शहर के थाना बसंतपुर में खेल अधिकारी की करतूत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिस पर थाना बसंतपुर द्वारा खेल अधिकारी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. राजनांदगांव में पदस्थ जिला खेल अधिकारी किशोर मेहरा ने अपनी परिचित एक शिक्षिका के मोबाइल वाट्सएप पर अश्लील और नग्नता से भरा एक अल्बम ही पोस्ट कर दिया.

शिक्षिका ने जब मोबाइल पर गन्दी तस्वीरें देखी तो उनके होश उड़ रह गए. उसने खेल अधिकारी से बात कर उसकी हरकत पर आपत्ति की तो खेल अधिकारी किशोर मेहरा द्वारा उल्टे शिक्षिका के साथ अश्लील बाते करनी शुरू कर दी और शिकायत करने पर धमकियां भी देने लगा.



********Advertisement********



इसके बाद परेशान शिक्षिका ने शहर बसंतपुर थाने में खेल अधिकारी किशोर मेहरा के खिलाफ शिकायत की जिस पर थाना बसंतपुर में किशोर मेहरा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

राजनांदगांव अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक( एएसपी) प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि शिक्षिका की शिकायत पर खेल अधिकारी के खिलाफ आईटी एक्ट 2000 की धारा 67 (ए) के तहत मामला दर्ज कर जांच मे लिया गया है. उन्होने बताया कि मामले की जांच उपरांत आगे की कार्यवाही स्निश्चित की जायेगी.





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें