एम्स आत्महत्या केस : एम्स के साक्षी दुबे आत्महत्या के सिलसिले में पुलिस एच ओ डी नरेंद्र कुमार बोधे को बुलाएगी थाने,महिला आयोग भी आएगा सामने
रायपुर एम्स पढ़ रही 22 साल की छात्रा साक्षी दुबे की खुदकुशी के मामले में पुलिस विभाग ने संज्ञान लिया है. परिजनों ने एम्स प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. छात्रा साक्षी दुबे के परिजनों ने डिपार्टमेंट के एच ओ डी नरेंद्र कुमार बोधे पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस मामले में अब पुलिस एच ओ डी नरेंद्र कुमार बोधे को नोटिस जारी कर थाना तलब किया गया है.
मामले में आजाद चौक CSP अंकिता शर्मा ने बताया कि एम्स की नर्सिंग छात्रा साक्षी दुबे ने बीते दिनों अपने बंद कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. छात्रा ने सुसाइड नोट में मौत की वजह अवसाद और बाकी चीजों का उसमें जिक्र किया है. हमारी टीम अभी एम्स के अन्य छात्रों से और वहां कार्यरत कुछ लोगों से जानकारी हासिल कर रही है.CSP अंकिता शर्मा ने बताया कि हमने कल ही HOD नरेंद्र बोधे को नोटिस जारी कर थाना तलब किया है. साक्षी दुबे के खुदकुशी के मामले में उससे भी पूछताछ की जा रही है. भविष्य में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
महिला आयोग भी आया सामने
साक्षी दुबे सुसाइड केस में महिला एंव बाल विकास विभाग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने कहा कि यदि इस मामले में FIR दर्ज नहीं हुई है, तो हम इस मामले को संज्ञान में ले सकते हैं. अगर उनके परिजन हमारे पास आवेदन करते हैं, तो हम उस केस की सुनवाई करेंगे, क्योंकि हमारे पास उसकी पूरी जानकारी अभी नहीं है.
क्या है घटना
2 जुलाई की AIIMS में पढ़ रही छात्रा साक्षी दुबे की फांसी पर लटकी लाश मिली थी. हॉस्टल के कमरे में सीलिंग फैन से फंदे पर उसका शव झूलता मिला था. बिलासपुर के जोरापारा में रहने वाली साक्षी रायपुर एम्स में बीएससी पैरामेडिकल की स्टूडेंट थी. वह रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट में प्रथम वर्ष में पढ़ रही थी. वे एम्स परिसर के नर्सिंग हॉस्टल में 6 महीने से रह रही थी, लेकिन किसी कारणवश वह मौत को गले लगी ली. मामले में छात्रा साक्षी दुबे के परिजनों ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी, ताकि साक्षी को इंसाफ मिल सके.
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें