श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था की अनूठी पहल कोरोना संक्रमण दौर में बिखरे परिवारों को समेटकर करवाएंगी पुनर्विवाह, संस्थापिका/अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव ने लोगो से मदद की अपील



समूचे देश के साथ छत्तीसगढ़ भी कोरोना संक्रमण दौर से जूझ रहा है ऐसे में इस घोषित महामारी से के खिलाफ शासन ,प्रशासन के साथ अनेकानेक संगठन, संस्थाएं ,समाजसेवी लगातार अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं वहीं आम जनता भी इस लड़ाई से पीछे नहीं है ।परंतु इस संक्रमण का दुखद पहलू यह भी है कि इसके चलते अभी तक कई आबाद घर उजड़ गए हैं अचानक कोई अकेले हो गया है तो किसी तन्हा जिंदगी के सामने भविष्य को लेकर सवाल उठ खड़ा हुआ है

ऐसे ही सवालों के जवाब ढूंढने दुर्ग की श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के दौरान गुजरी लोगों के अधूरे परिवार को पूरा करने पुनर्विवाह की पहल करने जा रही है फाउंडेशन के संस्थापिका एवं अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव का कहना है कि हमारी संस्था लोगों से जानकारी लेकर यथोचित रूप से लोगों के पुनर्विवाह में सहयोग करेगी ।फाउंडेशन का उद्देश्य है कि इस कठिन समय में जो अपनों को खो चुके हैं ,अचानक इस विपदा में जीवन साथी के बिछुड़ने से जिनके जीवन में अकेलापन हो गया है उसके जीवन को फिर से स्वभाविक धारा में लाया जा सके ।



********Advertisement********



फाउंडेशन की अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव जी ने प्रदेश के लोगों से आग्रह रूप में अपील करते हुए कहा है कि- अगर आपके आस पास कोई ऐसा परिवार हो तो उनकी जानकारी हम तक पहुंचाएं या फिर ऐसे लोगों को फाउंडेशन के बारे में भी बताया जा सकता है। संक्रमण के चलते कई महिलाएं अकेली हो गई है और कई पतियों ने अपनी पत्नी खो दी है और अब उनके जीवन में जीवनसाथी का अभाव हो गया है ऐसे में अगर फाउंडेशन उनके लिए कुछ कर सका तो यह फाउंडेशन के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं होगा।

मदद के लिए फाउंडेशन की अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव जी ने फाउंडेशन के नम्बर (+91 98279 25727,+91 70009 84706) और मेल आईडी (shrivastavaneetu141@gmail.com) जारी किये है और संस्था से ऐसे परिवार की जानकारी उपलब्ध कराने की अपील की है.नीतू श्रीवास्तव श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की संस्थापिका/अध्यक्ष के साथ साथ कायस्थ समाज के संगठन ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की राष्ट्रीय सचिव भी है





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें