महिला सिलाई एवं सामान्य उद्यमिता का प्रशिक्षण 12 जुलाई से,आवेदन 10 जुलाई तक आमंत्रित,बड़ौदा आरसेटी धमतरी में
बड़ौदा स्व रोजगार विकास प्रशिक्षण संस्था द्वारा आगामी 12 जुलाई से महिला सिलाई और सामान्य उद्यमिता का निःशुल्क एवं आवासीय सुविधायुक्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए इच्छुक हितग्राहियों से 10 जुलाई तक आवेदन मंगाए गए हैं। इस प्रशिक्षण की खास बात यह है कि वर्ष 2018-19 में मनरेगा के तहत 100 कार्य दिवस पूरे कर चुके हितग्राहियों को दैनिक भत्ता प्रदाय किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए नोडल आफिसर जनपद पंचायत धमतरी श्री नरेश पटेल मोबाईल नंबर 90396-17726, नगरी श्री फागुराम साहू मो.नं. 87709-79368, कुरूद श्री कमलकांत कश्यप मो.नं. 81036-04556 और जनपद पंचायत मगरलोड के नोडल अधिकारी श्री भरतलाल साहू के मो.नं.83195-10463 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
निदेशक, देना आरसेटी ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रायोजित इस प्रशिक्षण में 18 से 45 आयु वर्ग के ग्रामीण बी.पी.एल. राशन कार्डधारी एवं मनरेगा जॉबकार्डधारी युवक-युवतियां आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक प्रशिक्षण के लिए 35 सीटें आरक्षित हैं। इच्छुक हितग्राही शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, बीपीएल राशनकार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड की फोटो कॉपी तथा चार पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ कम्पोजिट भवन के पीछे स्थित बड़ौदा स्व रोजगार विकास संस्थान में उपस्थित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 88395-42410 और 97559-17024 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
ज्ञात हो कि 30 दिन के महिला सिलाई प्रशिक्षण के दौरान डिजाइनर एवं सिम्पल ब्लाउज, पेटीकोट, फैंसी नाइट गाउन, यूनिफॉर्म, बेबी फ्रॉक, चूड़ीदार, पटियाला, राजस्थानी शलवार सूट इत्यादि सिखाया जाएगा। इसी तरह छः दिन के सामान्य उद्यमिता विकास कार्यक्रम में साबून निर्माण, मोमबत्ती, वॉशिंग पाउडर, फिनाइल, हार्पिक की जानकारी और उद्यमिता विकास की जानकारी दी जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें