रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर द्वारा संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई सत्र अगस्त 2021 में प्रवेश हेतु 24 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित
रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर द्वारा संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सत्र अगस्त 2021 में प्रवेश हेतु निर्धारित प्रपत्र में केवल ई-मेल के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। संस्था में केवल ई-मेल के माध्यम से 1 जुलाई से 24 जुलाई 2021 तक आवेदन पत्र प्रेशित कर सकते है। विद्युतकार के लिए 16, मानचित्रकार सिविल के लिए 20, टेªक्टर मेकैनिक के लिए 32, फिटर के लिए 20, टर्नर के लिए 15 और डीजल मेकैनिक के लिए 32 सीट उपलब्ध है। इन व्यवसायों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से उच्चतर माध्यमिक परीक्षा कक्षा 11वीं पुराना पाठ्यक्रम अथवा 10$2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत विज्ञान एवं गणित विशय के साथ दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवयश्क है। इसके साथ ही कोपा के लिए 40, वेल्डर के लिए 32, मेसन के लिए 40 और वायरमेन के लिए 16 सीट उपलब्ध है। इन व्यवसायों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से उच्चतर माध्यमिक परीक्षा कक्षा 11वीं पुराना पाठ्यक्रम अथवा 10$2 पाठ्यक्रम के अंतर्गत दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
रामकृष्ण मिशन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि सभी व्यवसायांे के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 01 अगस्त 2021 को 14 वर्ष होना अनिवार्य है। उच्चतर आयु सीमा का काई बंधन नहीं है। आवेदन पत्र संस्था के वेबसाईट में उपलब्ध है, जिसे डाउनलोड कर केवल ई-मेल के माध्यम से आरकेएमएडमिशन/जीमेलडॉटकॉम पर अपना आवेदन भेज सकते है। अन्य माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं किया जायेगा। संस्था में उपलब्ध व्यवसायों के प्राथमिकता अंकित केवल एक ही आवेदन पत्र में आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र में अपना पासपोर्ट साईज फोटो, 10वीं अंकसूची एवं निवास प्रमाण पत्र संलग्न कर केवल ई-मेल करना होगा। चयन सूची जारी होने के पश्चात काउंसिलिंग के समय आवश्यक शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति-निवास प्रमाण पत्र, आधारकार्ड और बैंक पासबुक की मूलप्रति के साथ स्वप्रमाणित कर अनिवार्यतः दो प्रति छायाप्रति लाना अनिवार्य है। चयन सूची संस्था की वेबसाईट पर 29 जुलाई 2021 को संध्या 5 बजे देख सकते है और कोविड1 9 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए काउंसिलिंग 6 अगस्त से 7 अगस्त 2021 एवं 9 अगस्त से 11 अगस्त 2021 को निर्धारित किया गया है। आवेदन पत्र केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासी और अनुसूचित जनजाति पुरूश ही आवेदन कर सकते है। संस्था में प्रवेश काउंसिलिंग प्रक्रिया से की जावेगी। छात्रवृत्ति प्राप्ति के लिए आय प्रमाण पत्र अनिवार्य है, अतएव प्रशिक्षण में प्रवेश प्राप्त होने की स्थिति में आय प्रमाण पत्र प्राथमिकता से बनवाकर संस्था में मूलप्रति जमा करना होगा। संस्था में छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है। प्रवेश संबंधी अन्य जानकारी एवं प्रवेश आवेदन का प्रारूप आई.टी.आई. के वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आरकेएमआईटीएनपुर डॉट ओआरजी से भी डाउनलोड किया जा सकता है। अन्य जानकारी के लिए कार्यालय में दूरभाष नंबर 07781-252360 से भी संपर्क कर सकते है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें