ATM कार्ड के जरिए किसानों के बैंक खाते से उड़ाता था मोटी रकम,आरोपी से पुलिस ने सात लाख से ज्यादा नगद भी बरामद की है
किसानों के खाते से लाखों रुपए उड़ाने वाले आरोपी को जूटमिल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी से धोखाधड़ी के दो मामलों में एटीएम कार्ड, नगदी 7 लाख 95 हजार 510 रुपए पुलिस ने बरामद किया है. आरोपी सेवा सहकारी समिति तरकेला में भृत्य के पद पर कार्यरत है, जिसे किसानों को एटीएम कार्ड बाटने की जवाबदारी मिली थी. दरअसल, किसान हीरालाल चौधरी को पैसे की आवश्यकता पड़ने पर वो अपेक्स बैंक पहुंचा. यहां पैसे निकालने के दौरान बैंक प्रबंधन द्वारा उन्हें बताया गया कि उनके खाता में पैसे नहीं है. खाता में रुपए नहीं होने की जानकारी मिलते ही किसान के होश उड़ गए.
4 जून को तरकेला निवासी किसान हीरालाल चौधरी ने जूटमिल थाना में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके खाते से 5 लाख 45 हजार 510 रुपये निकाल लिए है. वहीं दूसरी रिपोर्ट ननसिया निवासी किसान अश्वनी कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि उनके खाते से अज्ञात व्यक्ति ने 2 लाख 50 हजार रुपये निकाल लिया है.
पीड़ित किसानों की रिपोर्ट पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. कड़ी पूछताछ के दौरान आरोपी भृत्य धनीराम पटेल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी धनीराम पटेल सेवा सहकारी समिति पर अकेला में प्रत्यय के पद पर कार्यरत था जिसे किसानों को एटीएम कार्ड बांटने की जवाबदारी मिली थी. लेकिन आरोपी ने एटीएम कार्ड बांटने की जगह स्वयं रखकर किसानों के खाते से लाखों रुपये उड़ा दिए थे. पुलिस ने मामले में आरोपी के कब्जे से 7 लाख 95 हजार 510 रुपये नगदी बरामद कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें