प्रशासनिकसमाचार
छत्तीसगढ़ प्रदेश
इन जिलो के पुलिस विभाग में नए एसपी ने पदभार ग्रहण करते ही जिले के थानों में फेरबदल किया है.जारी किया है कर्मियों का ट्रान्सफर आदेश
जशपुर। जिले के नवपदस्थ एसपी विजय अग्रवाल ने पदभार ग्रहण करते ही जिले के थानों में फेरबदल किया है. जारी आदेश के मुताबिक, दो निरीक्षक और चार उपनिरीक्षकों को नई पदस्थापना दी गई है. एक निरीक्षक और एक उपनिरीक्षक को एसपी ने लाईन अटैच किया है. यह आदेश एसपी विजय अग्रवाल ने जारी किए हैं
इसी तरह सरगुज़ा पुलिस में भी बड़ा फेरबदल हुआ है. एसपी अमित कांबले ने तीन निरीक्षक व तीन उप निरीक्षक का तबादला किया है. थाना प्रभारी धौरपुर सिरिल एक्का का ट्रांसफर कर दिया है. वहीं
प्रफुल्ल नरेश तिग्गा धौरपुर के नए थाना प्रभारी बनाये गए है
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें