छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार की जा रही मनमानी वृद्धि के विरोध में साईकल चलाकर विरोध प्रदर्शन
पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही प्रतिदिन बेतहाशा वृद्धि के चलते महंगाई सातवें आसमान पर है,जिससे आम आदमी त्रस्त हैं,पस्त है,त्राहिमाम के साथ हाहाकार कर रही हैं।वहीं कुम्भकर्णी नींद के साथ बेसुध पड़ी मोदी सरकार मस्त है।पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के कारण दैनिक जीवन की उपयोगी वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं,जहाँ एक ओर महंगाई बढ़ रही हैं आम आदमी हताश हैं,परेशान हैं।वहीं दूसरी ओर केंद्र की बेशर्म मोदी सरकार निष्ठुर होकर बिना किसी फिक्र के मनमानी करते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि कर रही हैं जिसके फलस्वरूप आम आदमी का जीना दूभर हो गया हैं।
आम आदमी द्वारा झेले जा रहे महंगाई के इस मार के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मानीय अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी,प्रभारी महामंत्री (संगठन) आदरणीय चंद्रशेखर शुक्ला जी, पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय जी,महापौर एजाज ढेबर जी,रायपुर नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे जी,अध्यक्ष रायपुर शहर कांग्रेस कमेटी गिरीश दुबे जी रायपुर शहर में निवासरत प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के सदस्य,सम्मानीय वरिष्ठजन, सांसद,पूर्व सांसद,विधायक,पूर्व विधायक,पार्षद, पूर्व पार्षद,समस्त प्रदेश पदाधिकारी, शहर एवं ब्लॉक पदाधिकारी,वार्ड पदाधिकारी,महिला कांग्रेस के पदाधिकारी एवं सदस्यगण,युवा कांग्रेस,एनएसयूआई,सेवादल, किसान को,असंगठित कामगार कांग्रेस,असंगठित क्षेत्र जनसमस्या निवारण प्रकोष्ठ,अल्पसंख्यक विभाग, अनुसूचित जाति जनजाति विभाग,पिछड़ा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, बुथ अध्यक्ष,सेक्टर अध्यक्ष,जोन अध्यक्ष एवं सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के सम्मानीयजन,महापौर प्रतिनिधिगण,समस्त कांग्रेसजन शामिल हुए
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें