बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के कर कमलों से हुआ लाखो रूपये के विकास कार्यों का लोकर्पण एवं भूमिपूजन,ग्राम मोहलाई में 10.10 लाख एवं ग्राम खिलोरा में 38.35 लाख रुपए की विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन एवं लोकार्पण



बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रचकुडी के आश्रित ग्राम मोहलाई एवं ग्राम पंचायत खिलोरा में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि मान.आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा शामिल हुए, ग्रामवासियों ने विधायक जी के भव्य स्वागत किया



सर्वप्रथम विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी के कर कमलों से ग्राम मोहलाई में फगनी के घर से में रोड़ तक नाली निर्माण कार्य 03 लाख,पटेल के घर से बिसेसर के घर तक सी.सी.रोड़ निर्माण कार्य 4.10 लाख,मंगल भवन से कलाराम के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 1.50 लाख,स्कूल से कलाराम के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 1.50 लाख का पूरे विधिविधान से पूजा पाठ कर नारियल तोड़ भूमिपूजन किया गया साथ ही ग्राम पंचायत खिलोरा में सुगम सड़क योजनाअन्तर्गत खिलोरा बस्ती से धान संग्रहण केन्द्र में सीसी रोड पहुंच मार्ग कार्य लागत राशि 19.98 लाख,पशु आश्रय स्थल निर्माण कार्य 8.37 लाख रुपए के भूमि पूजन एवं सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 6.50 लाख,सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य 3.50 लाख रुपए के फीता काट लोकार्पण कीये



********Advertisement********



बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने ग्राम मोहलाई में शीतला माता मंदिर जीर्णोद्धार कार्य हेतु विधायक निधि से 02 लाख रुपए एवं ग्राम खिलोरा में शीतला माता मंदिर के समीप छत निर्माण कार्य हेतु 01 लाख एवं सुगम सड़क योजना अंतर्गत बस्ती पहुंच मार्ग हेतु 20 लाख रुपए की घोषणा की





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें