मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री के मध्य चंदुलाल चंद्राकर मेडिकल कालेज अधिग्रहण को लेकर ट्वीटर वार,ज्योतिराजे सिंधिया भी कूदें मैदान में
छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के चंदूलाल चंद्राकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग के अधिग्रहण को लेकर छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह,ज्योतिराजे सिंधिया बीच ट्वीटर वार एक तरह से चालू हो गया है,ज्ञात हो की चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण के मामले पर अब भूपेश बघेल सरकार पर बड़ा आरोप लगा है। आरोप है कि बघेल जिस निजी कॉलेज को सरकारी बनाने के लिए बिल ला रहे हैं वो उनके दामाद के परिवार से संबंधित है,इस मुद्दे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बेक टू बेक ट्वीट करके सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किये है ,इसके पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तवीत करके अपन पक्ष जाहिर किया था
आपके रिश्तेदार के मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण में आपको छात्रों का हित दिखता है, बाकी छत्तीसगढ़ में 20 से ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेज संकट में है, हजारों बच्चों का भविष्य अधर में है उनका क्या?
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 28, 2021
शिक्षक भर्ती, SI भर्ती समेत अनेक परीक्षार्थी परेशान हैं, @bhupeshbaghel जी उनके हित का क्या? https://t.co/CZdPie1qEv
ये कैसा दोगलापन है @bhupeshbaghel जी!
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 28, 2021
एक तरफ मेडिकल कॉलेज और नगरनार संयंत्र के अधिग्रहण की बात कर रहे हैं। दूसरी तरफ गांव के लोगों के इलाज के लिए सरकारी अस्पताल बनाने की जगह प्राइवेट हॉस्पिटल को जमीनें दे रहे हैं।
इससे 'जनता' का नहीं 'आपका और आपके परिवार' का हित जरूर पूरा होगा। https://t.co/zAEJ08Z90Y
. दरअसल बघेल सरकार ने एक निजी मेडिकल कॉलेज को अधिग्रहण करने की तैयारी कर रही है. जिसके लिए बकायदा एक बिल लाया जा रहा है. अब इसी बिल पर विवाद खड़ा हो गया है. ये विवाद तब खड़ा हुआ जब इसमें भूपेश बघेल के दमाद का नाम सामने आया. कॉलेज जिस परिवार का है उसी मे बघेल की बेटी की शादी हुई है. इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने बघेल सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट कर कहा- भूपेश बघेल अपने दामाद का निजी महाविद्यालय बचाने के लिए उसे सरकारी कोष से खरीदने की कोशिश में हैं। प्रदेश की राशि का उपयोग अपने दामाद के लिए, वो भी एक ऐसा मेडिकल कॉलेज जिस पर धोखाधड़ी के आरोप मेडिकल कौंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा लगाए गए थे। कौन बिकाऊ है और कौन टिकाऊ, इसकी परिभाषा अब साफ है!
भूपेश बघेल अपने दामाद का निजी महाविद्यालय बचाने के लिए उसे सरकारी कोष से खरीदने की कोशिश में हैं।प्रदेश की राशि का उपयोग अपने दामाद के लिए,वो भी एक ऐसा मेडिकल कॉलेज जिस पर धोखाधड़ी के आरोप मडिकल कौंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा लगाए गए थे।कौन बिकाऊ है और कौन टिकाऊ,इसकी परिभाषा अब साफ है!
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) July 27, 2021
इन आरोपों के जवाब में भूपेश बघेल ने कहा- चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज पर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वे सब निराधार है। यह प्रदेश के एक मेडिकल कॉलेज और सैकड़ों छात्रों के भविष्य को बचाने का प्रयास है। इससे एक नया मेडिकल कॉलेज बनाने का समय बचेगा व हर साल प्रदेश को डेढ़ सौ डॉक्टर मिलेंगे। जहां तक रिश्तेदारी और निहित स्वार्थ का सवाल है तो मैं अपने प्रदेश की जनता को यह बताना चाहता हूं कि भूपेश बघेल उसके प्रति उत्तरदायी है और उसने हमेशा पारदर्शिता के साथ राजनीति की है, सरकार में भी हमेशा पारदर्शिता ही होगी। सौदा होगा तो सब कुछ साफ हो जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें