अक्षय पात्र फ़ाउण्डेशन भिलाई की अनूठी पहल ,जिला अस्पताल रायपुर में मरीजों के परिजनों के लिए प्रतिदिन निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम पुरे जून माह के लिए प्रारंभ हुआ



कोरोना काल में आम जनता की मुश्किलों का हल निकालने के लिए बहुत सी स्वयंसेवी सामाजिक संस्थाओं ने अपने कदम बढ़ाये हैं ,इसी कड़ी में अक्षय पात्र फ़ाउण्डेशन की भिलाई इकाई भी गरीबों की मदद के लिए आगे आया है .अक्षय पात्र फाउण्डेशन, भारत की एक अशासकीय संस्था है जो देश के 12 राज्यों में 14702 स्कूलों में लगभग 17 लाख स्कूली छात्रों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराती है। इस संस्था का नाम दिसम्बर, २००९ में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अंकित किया गया है तथा सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उसे सीएनबीसी ने सम्मानित किया है।

अक्षय पात्र फ़ाउण्डेशन भिलाई के सेक्टर 06 में स्थित है। जिनका मुख्य कार्य भिलाई नगर निगम के 200 सरकारी विद्यालयों के करीब 25000 बच्चों को मध्याह्‌न भोजन उपलब्ध कराना है परंतु कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से सभी सरकारी व निजी विद्यालय बंद है। इसलिए संस्था द्वारा दिनाँक 01 जून 2021 से संपूर्ण जून माह के लिए रायपुर के जिला अस्पताल में मरीजों के परिजनों के लिए निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन अक्षय पात्र फ़ाउण्डेशन भिलाई द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कोविड 19 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज एवं गैर कोविड मरीजों के परिजनों के लिए प्रतिदिन सुबह एवं शाम निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की जा रही है।



********Advertisement********



संस्था द्वारा जिला अस्पताल रायपुर में प्रथम दिन तकरीबन सुबह 400 एवं शाम को 400 परिजनों एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया गया। विगत पिछले माह भी 12 मई 2021 से निरंतर डॉ. भीम राव अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में सुबह 500 एवं शाम को 300 पैकेट भोजन का वितरण किया जा रहा है। पिछले वर्ष भी कोविड 19 कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान संस्था द्वारा मई 2020 से दिसंबर 2020 तक रायपुर, भिलाई एवं दुर्ग के 1710565 जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क भोजन द्वारा सहायता प्रदान की जा चुकी है। संस्था द्वारा भोजन केन्द्रीकृत किचन में सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाईन एवं हाइजिन तरीके से तैयार किया जाता है तथा भोजन वितरण के समय मास्क, सैनिटाइज़र एवं सामाजिक दुरी बनाए रखने का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।


Watch Video :'अक्षय पात्र फ़ाउण्डेशन भिलाई द्वारा जिला अस्पताल रायपुर में निःशुल्क भोजन वितरण'

विडियो यू टयूब में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें



छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें