कांग्रेस पार्षद ने कोविड सेंटर इंचार्ज डॉक्टर से किया गाली-गलौच,बीजेपी भी उतरी मैदान में किया कार्यवाही की मांग ,जगदलपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया



धरमपुरा स्थित कोविड केयर सेंटर में डॉक्टर के साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने वाले कांग्रेस पार्षद विक्रम सिंह डांगी के खिलाफ जगदलपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है.कांग्रेस पार्षद विक्रम सिंह डांगी का कोविड सेंटर के इंचार्ज डॉक्टर के साथ गाली-गलौच का वीडियो गुरुवार रात को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पार्षद डांगी ने पहले तो अपने वार्ड के कोरोना मरीजों को सेंटर में लाने पर आपत्ति जताई, इसके बाद सेंटर में मरीजों के साथ कुछ लड़के छेड़खानी करने का आरोप लगाने लगा.

इस बात की जानकारी लेकर डॉक्टर ने जांच करने की बात कही तो अचानक पार्षद भड़क गए और डॉक्टर से गाली-गलौच करते हुए कहने लगे कि सरकार हमारी है, और मैं सभापति हूं. इस घटनाक्रम के बाद डॉ. योगेश शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर विक्रम सिंह डांगी के अलावा तीन अन्य के खिलाफ धारा 186, 294, 34, 353 और 506 भादंस के तहत एफआईआर दर्ज किया है.



********Advertisement********




कांग्रेस पार्षद के गुंडागर्दी पर भाजपा अब कार्रवाई की मांग कर रही है


भाजपा कार्यालय में आज निगम नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने प्रेस वार्ता लेकर कांग्रेस पार्षद की गुंडागर्दी पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कोरोनाकाल में जहा देश दुनिया कोरोना से लड़ रही है वहीं बस्तर छत्तीसगढ़ में जनता कोरोना के साथ कांग्रेस के नेताओ की गुंडागर्दी से भी परेशान है, बस्तर समेत पूरे प्रदेश में कांग्रेस सरकार और उनके नेताओ की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है ताजा मामला जगदलपुर धरमपुरा कोविड केयर सेंटर का है जहाँ दो दिन पूर्व देर रात कांग्रेसी नेता व निगम पार्षद नशे की हालत में पहुचकर डॉंक्टर व स्टाफ से गाली गलौच कर मारने की धमकी दे रहे है,अब इस पूरे मामले में भाजपा कांग्रेस को घेरने की तैयारी कर रहे है और पूरे मामले में एफआईआर और कार्यवाही की मांग भाजपा कर रही है और कार्यवाही नही होने पर आंदोलन की बात भाजपा कर रही है





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें