अपनी गर्ल फ्रेंड को खुश करने के लिए लिए व्यापारी से कार व मोबाईल लूटने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से कार,मोबाईल एवं मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान जब्त किया



मिली जानकारी के अनुसार पंचशीलनगर चरोदा भिलाई निवासी के.ए.एस.शंकर राव 42 वर्ष पिता स्व.के.ईश्वर राव ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि अपने कार ब्रेज़ा सीजी 07 बी.डब्ल्यू 6438 में दुर्ग से वापस आते समय 2 जून को रात्रि करीब 12.45 बजे बालाजी मार्बल एंड टाइल्स चरोदा के पास कार को रोक कर अपने परिचित से बात कर रहा था उसी समय 04 अज्ञात व्यक्ति दो मोटर सायकल में आये और उतरकर एक व्यक्ति ड्राइवर साईड से कार को खटखटाया तो प्रार्थी ने कांच को नीचे उतारा तब पूछा कि यहां पर कैसे खड़े हो और गाली गलौज करते हुए उसे कार से बाहर निकाल एक आरोपी कार की ड्राईविंग सीट पर बैठकर कार लेकर भाग गया तथा बाकी 03 आरोपियों ने प्रार्थी से मारपीट कर मोबाइल,पर्स छीनकर मोटरसायकल से रायपुर की तरफ भाग गए।मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और 24 घंटों के भीतर ही पुलिस ने समीर मानिकपुरी (20) जोन 3 चरोदा, दीप सिंह शेरगिल उर्फ दीपक (24) सुभाष चौक खुर्सीपार, आर्शीवादम मणिक्यम मानवेल उर्फ छोटू (21) नवीन नगर चरोदा और ओंकार निषाद उर्फ अभय (20) ग्राम अहिवारा को गिरफ्तार किया गया।

घटना की सुचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय धुव्र , नगर पुलिस अधीक्षक छावनी विश्वास चंद्राकर के मार्गदर्शन में भिलाई 03 थाना एवं पेट्रोलिंग टीम के द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का अवलोकन कर आरोपियों के पता तलाश किया गया एवं मुखबीर को सक्रिय कर आरोपियों को चिन्हित कर घेराबंदी कर पकड कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने लूट की घटना कबुल कर लिया है। आरोपियों को पकडऩे के लिए आई.टी.एम.एस के सीसीटीवी खंगाले गए लगभग 250 मार्गो के सीसीटीवी को अलग-अलग टीमों के द्वारा देखा गया। लूटी गई वाहन का इस्तेमाल किसी बड़े अपराध को करने की संभावना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा पांच टीमों को लगाया गया था । 500 से ज्यादा मोबाइल नंबरों के टावर डंप के माध्यम से विश्लेषण किया गया।



********Advertisement********



जिसके बाद जिले की टीम के संयुक्त प्रयास से मिले इनपुट के आधार पर सफ लता मिली। वाहन का इस्तेमाल आरोपियों द्वारा अय्यासी एवं गर्लफ्रेंड को प्रभावित करने के लिए किया गया था। आरोपियों के कब्जे से लूट की कार सीजी 07 बी.डब्ल्यू 6438 कीमती 10 लाख, 01 नग विवो कंपनी का मोबाइल कीमती 8000, प्रार्थी का पर्स, एटीएम, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पेन कार्ड, नगदी 1200 रु.एवं आरोपियों द्वारा घटना के प्रयुक्त 02 नग मोटर सायकल कीमती 80 हजार तथा 01 नग कटर नुमा चाकू जुमला दस लाख नब्बे हजार रूपये बरामद किया गया अग्रिम कार्यवाही थाना पुरानी भिलाई द्वारा की जा रही है।





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें