छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज सोमवार 1,285 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 3,119 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए



छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या आज 1285 रही है। प्रदेश में हालांकि कल की तुलना में आज कोरोना मरीजों की संख्या ज्यादा रही है। कल कोरोना मरीजों की संख्या 999 रही थी, आज इस आंकड़े में काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी दिख रही है। हालांकि कल की तुलना में आज टेस्ट भी ज्यादा हुए हैं। वहीं 26 लोगों की आज मौत हुई है।

प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 21090 रही है, जबकि 3119 मरीज आज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं। रायपुर में आज फिर कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी दिख रही है। रायपुर में आज सर्वाधिक 119 मरीज मिले हैं, वहीं जशपुर में 94, बस्तर में 85, सरगुजा में 81, जांजगीर में 70 मरीज मिले हैं।रायगढ़ में आज सबसे ज्यादा 5 लोगों की मौत हुई है, वहीं रायपुर 3, जांजगीर में 3, दुर्ग में 2, कोरबा में 2, सरगुजा में 2 लोगों की मौत हुई है।





********Advertisement********







छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें