छत्तीसगढ़ में आज से 14 जून तक 35 जगहों पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाएगा भारतीय जैन संगठना,लगातार 6 साल से कर रहे हैं आयोजन इस बार 1500 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य

भारतीय जैन संगठना, छत्तीसगढ़ और एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स, छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को प्रदेश में 35 स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। दोनो संस्थाओं के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा ने बताया कि प्रदेश के लगभग सभी जिलों में यह आयोजन होगा।
भारतीय जैन संगठना के CA विजय मालू एवं एसोसिएशन के विवेक साहू ने बताया कि इसके लिए जैन दोनो संस्थाओं के स्थानीय सदस्यों के साथ साथ हर जगह रक्तदान में विशेष भूमिका निभाने वाले स्थानीय संस्था को जिम्मेदारी दी गई है। रायपुर में भी 5 स्थानों पर यह कार्यक्रम होना है। जो लोग इच्छुक हैं वे सुबह 10 से शाम 4 बजे के बीच विवेकानंद आश्रम स्थित सिटी ब्लड बैंक, डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल स्थित मॉडर्न ब्लड बैंक, राजीव नगर स्थित आशीर्वाद ब्लड बैंक, डीकेएस अस्पताल स्थित रेड क्राॅस ब्लड बैंक और नवा रायपुर स्थित बालकाे ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर सकते हैं।
प्रचार प्रसार प्रभारी चंद्रप्रकाश ललवानी ने बताया कि आयोजन का यह 6वां वर्ष है। पिछली बार इन्हीं कैंप्स के जरिए करीब 11 सौ यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया था। वहीं इस बार 15 सौ यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है।
अपील- आपकी एक छोटी पहल बचा सकती है किसी की जिंदगी
रक्तदान शिविर के प्रभारी सीए विजय मालू एवं विवेक साहू ने कहा कि हमारी एक छोटी सी पहल किसी की जान बचा सकती है। कोरोनाकाल में इसकी जरूरत और भी बढ़ गई है। ऐसे में हमारी सभी से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर रक्तदान करें। उन्होंने बताया, 18 से 65 वर्ष के बीच का कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। इसमें किसी तरह का नुकसान नहीं है, बल्कि कई फायदे हैं। रक्तदान करने से शीर में आयरन की मात्रा सही रहती है। हार्ट अटैक और कई गंभीर बीमारियों का खतरा भी कम होता है।
Watch Video :'Jaa Corona Bhaag Corona | Anti-Covid 2020-21 Song'
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें