चंदुलाल चंद्रकार मेडिकल कालेज के अधिग्रहण विवाद में नया मोड,राज्यपाल ने प्रमुख सचिव हेल्थ और महाधिवक्ता को बुलाया राजभवन,निजी मेडिकल कॉलेज के छात्रों के भविष्य के संबंध में जल्द कार्रवाई करने का दिया निर्देश
स्व0 चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल काॅलेज के अधिग्रहण को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखने के बाद राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने यहां राजभवन में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आलोक शुक्ला और महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा के साथ बैठक ली। राज्यपाल ने डॉ. शुक्ला से चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज, दुर्ग में अध्यनरत छात्रों के संबंध में जानकारी ली और जल्द आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने महाधिवक्ता वर्मा के साथ न्यायालयीन प्रकरणों के संबंध में भी चर्चा की।
राज्यपाल सुश्री उइके ने चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज, दुर्ग में अध्यनरत छात्रों के भविष्य के संबंध में संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य सचिव डॉ. शुक्ला से कहा कि मेडिकल छात्रों के विषय में संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। यह विद्यार्थियों के भविष्य से जुड़ा हुआ विषय है। यह विषय काफी समय से लंबित है और छात्रों तथा पालकों द्वारा मुझसे राहत दिलाने के लिए निरंतर निवेदन किया जा रहा है। अतएव इसमें त्वरित निर्णय लें ताकि उनका अध्ययन सुचारू रूप से चले और उनका भविष्य सुरक्षित रहे। स्वास्थ्य सचिव श्री शुक्ला ने बताया कि कॉलेज के अधिग्रहण को लेकर विभिन्न समितियां गठित की गई है। उन समितियों से प्रतिवेदन प्राप्त होने के पश्चात जल्द कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में यदि न्यायालय का निर्णय आता है तो उसका पालन किया जायेगा। साथ ही मेडिकल कॉसिल ऑफ इंडिया द्वारा अनुमति प्रदान किये जाने पर अध्ययनरत छात्रों को अन्य कॉलेजों में शामिल करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ की जाएगी।
डॉ. शुक्ला ने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य का पूरा ध्यान रखा जाएगा और कॉलेज प्रबंधन शुल्क को लेकर किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा में शामिल होने से नहीं रोक सकता। इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।
Watch Video :'Jaa Corona Bhaag Corona | Anti-Covid 2020-21 Song'
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें