छत्तीसगढ़ में बुधवार 573 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 1,152 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।



छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मरीज घट रहे हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केस घटकर 11 हजार 126 रह गया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे 573 नये मरीज मिले हैं। वहीं नये मरीज की तुलना में 1152 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए है। आज प्रदेश में कोरोना से कुल 12 लोगों की मौत हुई है।बस्तर संभाग अभी भी खतरा लगातार बढ़ा रहा है। कोरोना का सबसे ज्यादा संक्रमण फिलहाल बस्तर में ही देखने को मिल रहा है। बस्तर संभाग के सुकमा में आज सर्वाधिक 50 मरीज मिले हैं, जबकि बस्तर में 47, बीजापुर में 47, जशपुर में 44, रायगढ़ में 32, बलरामपुर में 30, धमतरी में 26 और रायपुर में 20 लोगों की मौत हुई है। बस्तर में आज 2 मौत हुई है, जबकि धमतरी में भी 2 लोगों की जान गयी है।









********Advertisement********







छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें