छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट: 590 नए केस, इन जिलों में बढ़ रहे संक्रमित मरीज, जानें कितने लोगों की हुई मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट जारी है. इसके साथ ही मौत के आंकड़े में भी कमी देखी जा रही है. प्रदेश में गुरुवार को 590 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जबकि 7 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. आज प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.2 प्रतिशत है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर के बीच राहत भरी खबर ये है कि 1 हजार 27 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 9 लाख 65 हजार 292 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 13 हजार 354 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 10 हजार 682 है. जबकि आज 45 हजार 774 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.
Watch Video :'Jaa Corona Bhaag Corona | Anti-Covid 2020-21 Song'
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें