आज शनिवार 479 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 1,001 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।



छत्तीसगढ़ में आज 479 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1001 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 09 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 13377 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।आज 479 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 90 हजार 323 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 67 हजार 415 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 9531 हो गई है।





********Advertisement********



.


Watch Video :'Jaa Corona Bhaag Corona | Anti-Covid 2020-21 Song'

विडियो यू टयूब में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें



छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें