बोरे में बंद मिला खैरागढ़ थाना क्षेत्र के लालपुर में रहने वाली एक तीन दिन पहले लापता हुई युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस
खैरागढ़ थाना क्षेत्र के लालपुर में रहने वाली एक युवती पिछले 3 दिन पहले बिना बताए घर से निकली थी. इस यूवती का शव बोरे में बंद नाले में मिला है. गुरुवार को परिजनों ने युवती के गुम होने की सूचना खैरागढ़ थाने में दी थी. पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी इस दौरान छुई खदान थाना क्षेत्र में आने वाले विक्रमपुर मुहडबरी गांव के बीच ग्रामीणों ने संदिग्ध बदबूदार वस्तु की जानकारी छुईखदान थाने में दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बोरा निकलवा कर खोला तो खैरागढ़ थाना क्षेत्र के लालपुर से गुम हुई युवती की लाश देखकर सभी सन्न रह गए.
5 वर्षीय मृतिका रेशमा जोशी के पति ने 3 दिन पूर्व गुमशुदगी की रिपोर्ट खैरागढ़ थाने में दर्ज कराई थी. परिजनों ने इसकी सूचना थाने में जाकर दी थी कि 15 जून शाम को घर से रेशमा कहीं चली गई है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी थी और विक्रमपुर के मुंह डबरी गांव के नाले में बोरे के भीतर युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला. लाश 3 दिन से ज्यादा पुरानी होने शरीर गलने लगा था. मौके पर पहुंची छुई खदान पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
राजनांदगांव के एडिशनल एसपी प्रज्ञा मेश्राम के अनुसार युवती की हत्या कर लाश को बोरे में भर दिया गया था. लाश को छुपाने की नियत से नाले में फेंक दिया गया था. पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है.
Watch Video :'Jaa Corona Bhaag Corona | Anti-Covid 2020-21 Song'
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें