Video:ई पत्रिका 'टैक्स अपडेट' के प्रथम अंक का विमोचन वाणिज्यिक कर मंत्री टी. एस. सिंहदेव जी द्वारा वर्चुअल माध्यम ज़ूम एप्प द्वारा किया गया



सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन, रायपुर द्वारा मासिक ई-पत्रिका "टैक्स अपडेट" का प्रकाशन किया जा रहा है । एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री आलोक अग्रवाल ने बताया कि लगभग 60 दशक पुरानी हमारी संस्था द्वारा प्रथम बार मासिक ई-पत्रिका का प्रकाशन किया जा रहा है । इसके माध्यम से कर सलाहकारों, चार्टर्ड अकाउंटेंट, विभागीय अधिकारियों एवं व्यवसायियों को नियमित रूप से जीएसटी एवं वैट संबधी जानकारी मेल एवं मोबाइल पर उपलब्ध होगी । अध्यक्ष महोदय ने पत्रिका के संपादक मंडल के सदस्य श्री कैलाश अग्रवाल एवं श्री विकास पांडे तथा पत्रिका विमोचन हेतु तकनीकी सहयोग प्रदान करने हेतु श्री गोपाल तावनिया को धन्यवाद दिया ।

ई पत्रिका टैक्स अपडेट के प्रथम अंक का विमोचन वाणिज्यिक कर मंत्री आदरणीय श्री टी. एस. सिंहदेव जी द्वारा वर्चुअल माध्यम ज़ूम एप्प द्वारा किया गया । सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यों को संबोधित करते हुए आदरणीय मंत्री महोदय ने कहा कि जीएसटी लागू होने के पश्चात लगभग एक हज़ार से ज्यादा संशोधन एवं सर्कुलर जारी किए गए है एवं आज भी इसके स्वरूप को समझना आम व्यापारियों हेतु कठिन है । मंत्री महोदय ने संपादक मंडल एवं समस्त सदस्यों को बधाई देते है, पत्रिका की सफलता हेतु शुभकामनाएं दी ।



********Advertisement********



एसोसिएशन के सचिव भाविक शाह जी ने मंत्री महोदय एवं उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस वर्चुअल कार्यक्रम का संचालन संतोष दुबे जी किया ।

इस अवसर पर बार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य श्री रमेश वर्ल्यानी जी, श्री सुरेश लाल जी, महेश शर्मा, शिव सोनी, संजय कंदोई, महेंद्र पंसारी, मनीष बजाज, संजय बालगूँजे, राहुल मिश्रा, प्रवीण शर्मा, इंद्र डोड़वानी, लोकेश पवार, यशवंत नायक, अखिलेश अवधिया, विमल श्रीवास, दीपक कामटकर एवम छत्तीसगढ़ के विभिन्न बार एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे । उपरोक्त जानकारी प्रचार सचिव गोपीचंद लालवानी ने दी।


Watch Video :'ई पत्रिका टैक्स अपडेट के प्रथम अंक का विमोचन वाणिज्यिक कर मंत्री आदरणीय श्री टी. एस. सिंहदेव जी द्वारा'

विडियो यू टयूब में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें



छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें