ट्रैफिक सिपाही से बदसलूकी करने वाला कांग्रेसी नेता नागपुर से गिरफ्तार,विधायक शैलेश पाण्डेय पहुंचे थाने अपने समर्थकों के साथ



न्यायधानी में ट्रैफिक सिपाही राम कुमार रजक से के साथ बदसलूकी और मारपीट करने वाले कांग्रेस नेता को आज शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोतीलाल थारवानी को नागपुर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की टीम सूचना के आधार पर तीन दिनों से नागपुर में छापेमारी की कार्रवाई कर रही थी।

एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया ट्रैफिक जवान के साथ मारपीट करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी नागपुर से की गई है। टीम जल्द ही उसे लेकर बिलासपुर पहुंच रही है। अपराध दर्ज होने के बाद से लगातार आरोपी फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में टीम लगी हुई थी। आज उसकी गिरफ़्तारी नागपुर के कामठी से की गई है।



********Advertisement********



मोती थारवानी के गिरफ्तार होने पर विधायक शैलेश पांडेय, उनके समर्थक और एल्डरमैन भी थाने पहुंचे। इस दौरान पुलिस कार्रवाई के खिलाफ विधायक ने नाराजगी जाहिर की। विधायक में बिलासपुर पुलिस के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला और मोती थारवानी का समर्थन करते हुए उसका बचाव करते नजर आये।

इस संबंध में विधायक शैलेश पांडेय का कहना है कि- 'मोती ने पुलिस से गाली-गलौज की, उससे गलती हो गई। मैं विधायक शैलेश पाण्डेय मोती की तरफ से माफ़ी मांगता हूँ, लेकिन मोती के साथ पुलिस वाले ने जो गाली-गलौज की, उसे क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है? मोती की पत्नी ने थाने में जो शिकायत की, उस पर कार्यवाही नहीं की गई।'





छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें