छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति हुयी भयावह ,पिछले 24 घंटे में 29 मरीजों की मौत, 2106 नए संक्रमितों की पुष्टि,मौत के आंकड़े में पहुंचा तीसरे नम्बर पर



छत्तीसगढ़ में बुधवार को 2106 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 430 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 29 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4011 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

आज 2106 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 29 हजार 649 संक्रमित हो गई है। वहीं ​अब तक 3 लाख 13 हजार 749 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 11934 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग- 793, राजनांदगांव- 126, बालोद- 22, बेमेतरा- 52, कवर्धा- 8, रायपुर- 573, धमतरी- 42, बलौदाबाजार- 29, महासमुंद- 76, गरियाबंद- 19, बिलासपुर- 101, रायगढ़- 16, कोरबा- 17, जांजगीर- 19, मुंगेली- 5, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 4, सरगुजा- 46, कोरिया- 28, सूरजपुर- 39, बलरामपुर- 6, जशपुर- 35, बस्तर- 20, कोंडागांव- 4, दंतेवाड़ा- 3, सुकमा- 1, कांकेर- 14, नारायणपुर- 3, बीजापुर- 3, अन्य राज्य- 2 हैं



********Advertisement********















छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें