छत्तीसगढ़ के इस इलाके में दिखा बाघ, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने ग्रामीणों से कहा रहें सतर्क, पद चिन्हों के लिए सैंपल
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ व बोरतलाव के मध्य खरखाटोला के चंदन रिसॉर्ट के नजदीक एक बाघ देखा गया है। ग्रामीणों की सूचना पर वन अमला जांच में जुट गई है। वहीं गांवों में मुनादी कराई गई है कि सतर्क रहें और वनों में जाने से बचें। वहीं बाघ देखे जाने की सूचना पर आसपास के गांवों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि मंगलवार-बुधवार की रात एक ट्रक ड्राइवर ने नजर बाघ पर पड़ी। उसने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद उत्तर बोरतलाव वन समिति के चौकीदार जग्गु मंडावी ने वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग के आरए चंद्रप्रकाश शर्मा व वन रक्षक डेरहा राम सिन्हा मौके पर पहुंचे तो उन्हें बाघ के पद चिन्ह मिले। सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया।
क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी व देखे जाने की सूचना से गांवों में हड़कंप मच गया है। उत्तर बोरतलाव के रेंजर हरि सूरज बलि सिन्हा ने बताया कि टीम का गठन कर खरखाटोला के कक्ष क्रमांक 446, 447 में मौका स्थल पर पहुंच चिन्हों का सैंपल लिया गया है और अभी बताना मुश्किल है कि ये पद चिन्ह बाघ के है या किसी और जानवर के हैं। लैब से रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो पायेगा। ग्रमीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
डैम के पास भी देखा गया था बाघ :
इसके पहले भी राउरकसा डैम के आसपास बाघ देखा गया था। ग्रामीणों ने बताया गया कि पूर्व में भी राउरकसा के जंगल व डैम के आसपास बाघ की चहलकदमी देखी गई है। वनसमिति के सदस्य व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को जंगल जाने पर सावधानी बरतते हुए अकेले जंगल जाने से मना किया है और आसपास क्षेत्र के वनांचल ग्राम खोलारघाट, बछेराभांठा, चौथना, पीपरखार, लेडीजोब, भर्रीटोला में मुनादी करा सावधानी बरतने की अपील की गई है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें