सभी विधायक स्पेशल फ्लाइट पर हुए सवार,पांच दिन की सियासी उठक पठक के बाद आखिरकार छत्तीसगढ़ के सभी कांग्रेसी विधायक एक साथ सवार हो कर लौटे



छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक रायपुर लौट रहे है। सभी विधायक कुछ देर बाद स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली से रायपुर आएंगे।इसी बीच एयरपोर्ट पर ही एक कांग्रेस विधायक की तबियत बिगड़ने की भी खबर आ रही थी, लेकिन जानकारी है आ रही है कि सभी विधायक अब साथ ही रायपुर लौट रहे है।

आपको बता दें कि पंजाब के बाद छत्तीसगढ़ में भी सियाशी उठक पथक जारी है ,इस बीच कुछ दिनों प्र्रोव अचानक ३० से उपर विधायक दिल्ली कूच कर गए .पिछले करीब 5 दिन से छत्तीसगढ़ के कई विधायक दिल्ली में डेरा डाले हुए थे।कल ही इस बात का विधायकों ने फैसला लिया था कि वो सभी अब रायपुर लौट आएंगे। आज शाम सभी को स्पेशल फ्लाइट से रायपुर लौट रहे है।





********Advertisement********







छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें