बिलासपुर में आकाशीय बिजली का कहर टूटा,एक स्कूली बच्चे की मौत,10 बच्चों की हालत गंभीर, झूलसे बच्चों को सिम्स में कराया गया भर्ती

बिलासपुर जिले के मस्तुरी ब्लॉक के ग्राम मचखंडा में कुदरत ने कहर बरपाया है। यहां अयूब खान हायर सेकंडरी स्कूल में बिजली गिरने से 10 स्कूली बच्चे चपेट में आए है। इस दौरान एक बच्चे की मौत हो गई, वहीं झुलस गए बच्चो को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इस घटना से बच्चे काफी सदमे में हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक रोज की तरह ही सोमवार को भी यहां स्कूल संचालित हो रहा था। इसी दौरान अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ने लगा। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि स्कूल के करीब ही आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी जद में आकर स्कूल के 10 बच्चे घायल हुए। इनमे से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि जब बिजली गिरने की आवाज सुनाई दी तो स्कूल के शिक्षक दौड़कर बाहर निकले, जहाँ 6 वी क्लास में अध्ययनरत शिवम के साथ तीन अन्य बच्चो को चोटें आईं थीं। पूरे स्कूल में जांच करने के बाद पता चला कि कुल 10 बच्चे आकाशीय बिजली की चपेट में आए हैं।
6 वी से 12 क्लास तक के इन बच्चो को आनन फानन में सिम्स हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया, जहाँ डॉक्टरों ने शिवम नामक छात्र को मृत घोषित कर दिया है। वही दो अन्य बच्चो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। इधर घटना की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग का अमला सिम्स पहुँच गया है। जहाँ बच्चो के बेहतर इलाज के प्रयास किए जा रहे हैं।
जख्मी बच्चों के नाम इस प्रकार है-
मिथलेश केवट पिता सुरेश केवट 17 साल
रचना पिता सम्पत लाल गन्धर्व 11 साल
भूपेंद्र साहू पिता दिनेश साहू 15 सालसायरा बानो पिता सफदर अली 11 साल
आलिया पिता गुलजार खान 11 सा
सोमराज गोड पिता चंद्रपाल 13 सा
प्रदीप यादव पिता दिलेश्वर यादव 14 सा
केतन यादव पिता रामसप्ताह 11 सा
अंजली पिता मानसिंग मरावी ग्राम मंजूर पहरी 11 साल.
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें