भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएस) के तीन अधिकारियों को नए दायित्व सौंपे गए, छत्तीसगढ़ में पहली बार जनसंपर्क में किसी आईपीएस अधिकारी को बड़ी जिम्मेदारी मिली
भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों को नए दायित्व सौंपे गए हैं। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार श्री परदेशी सिद्धार्थ कोमल अब सचिव मुख्यमंत्री-लोक निर्माण विभाग-विमानन-खनिज संसाधन के साथ ही जनसम्पर्क विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे।
श्री एस.भारतीदासन को आयुक्त सह संचालक जनसम्पर्क एवं पदेन मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ संवाद के प्रभार से मुक्त करते हुए विशेष सचिव मुख्यमंत्री-कृषि-(उद्यानिकी, मत्स्य पालन, दुग्धपालन, गौठान का स्वतंत्र प्रभार) नोडल अधिकारी नरवा-गरूवा-घुरवा-बाड़ी एवं गोधन न्याय योजना का दायित्व सौपा गया है।
मंत्रालय में पदस्थ उप सचिव सुश्री तुलिका प्रजापति को कृषि विभाग का उप सचिव पदस्थ किया गया है।
छत्तीसगढ़ में पहली बार जनसंपर्क में किसी आईपीएस अधिकारी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी आईजी दीपांशु काबरा को जनसंपर्क आयुक्त नियुक्त किया गया है। आईपीएस काबरा अभी वर्तमान में परिवहन विभाग अपर आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब उन्हें सीईओ संवाद का भी अतिरिक्त प्रभार मिला है,
वहीं सौमिल रंजन चौबे (राप्रसे) को अस्थाई रूप से संचालक जनसंपर्क का पद पर पदस्थ करते हुए अतितिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी छग संवाद तथा सीईओ सूडा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उक्ताशय के आदेश सामान्य प्रशासन विभाग उपसचिव जेएस राजपूत ने जारी कर दिए हैं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें