प्रशासनिक
जशपुर
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी स्कूल में शिक्षक भर्ती मामले में अनियमितता को लेकर मामले में डीईओ सस्पेंड, आदेश जारी
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी स्कूल भर्ती मामले में डीईओ एस एन पंडा को सस्पेंड कर दिया है।ज्वाइंट डारेक्टर की समिति ने जांच में अनियमितता पाई है। भर्ती मामले में अनियमितता को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिकायत हुई थी। पीड़ित अभ्यर्थियों ने संसदीय सचिव यूडी मिंज से शिकायत की थी। सस्पेंड की अवधि में संभागीय सयुंक्त संचालक सरगुजा में अटैच किया गया है। नए सिरे से उत्कृष्ट आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम में शिक्षकों की भर्ती होगी।
ये हुयी थे शिकायत
शासन ने जारी किया निलंबन का आदेश
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें