धमतरी में सड़क किनारे लगाए पोस्टर पर सरकार के लिए लिखे अपशब्द; ग्रामीणों को नक्सलियों का डर, पुलिस बोली- शरारती तत्व
छत्तीसगढ़ के धमतरी में लाल बैनर लगाकर गालियों में संदेश दिया गया है। इस पर सरकार के खिलाफ अपशब्द लिखे हुए हैं। साथ ही मोबाइल नंबर देकर पकड़ नहीं पाने की बात कही गई है। इस बैनर को देखने के बाद जहां ग्रामीणों को नक्सलियों का डर सता रहा है। वहीं पुलिस इसे शरारती तत्वों की करतूत मान रही है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। मामला केरेगांव थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, कुकरेल गांव में शुक्रवार को लाल रंग के बैनर और पोस्टर लगे मिले हैं। इन पर किसी नरेंद्र देवांगन का नाम लिखा है। तीन अलग-अलग मोबाइल नंबर भी दिए हुए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार और पुलिस को अपशब्द लिखते हुए किसी सनत की बात की गई है। लिखा है कि उसे भी हमने मारा था, तो भी कुछ नहीं कर सके थे। किसी सोना का नाम लिखकर भी गालियां लिखी गई हैं।
लिखा है- गांजा की खेती भी करता हूं, जो करना है कर लो
बैनर के आखिरी में खुद को छत्तीसगढ़ का बड़ा नक्सली बताते हुए गांजा की खेती करने की बात कही गई है। साथ ही लिखा है कि जो करना है कर लो। एक पोस्टर में एक लड़के को भी शिवलिंग के पास खड़ा दिखाया है। फिलहाल पुलिस ने बैनर और पोस्टर जब्त कर लिए हैं। ASP निवेदिता पॉल ने बताया कि लाल रंग का बैनर मिला है। जांच शुरू कर दी गई है। इसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला लोकल ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल 🏢🏬🏣 छतीसगढ़ में जमीन मकान दूकान कृषि भूमि खरीदी -बिक्री /किराया/लीज के लिए यहाँ क्लिक करें