सस्पेंड IPS जीपी सिंह को जेल में मिल रहा था खास ट्रीटमेंट ,जानकारी मिलने पर जेल प्रशासन आया हरकत में ,जेल कर्मियों पर गिरी गाज





राजद्रोह के मामले में जेल में बंद सस्पेंड IPS जीपी सिंह को VIP ट्रीटमेंट दिया गया है। जिसका खुलासा होते ही तीन जेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब चुनाव के रिजल्ट दिखाने के लिए IPS जीपी सिंह को वाच टावर पर चढ़ा दिया गया था। दो दिन बाद जैसे ही इसकी सूचना बड़े अधिकारियों को मिली तब जेल महकमे में हड़कंप मच गया। इस मामले में सेल इंचार्ज, ड्यूटी इंचार्ज सहित तीन को सस्पेंड कर दिया गया है।

बता दें जिस दिन पांच राज्योंका चुनाव परिणाम आ रहा था, उस दिन उन्होंने टीवी पर रिजल्ट देखने की इच्छा जतायी। जिसके बाद जीपी सिंह को बैरक के नजदीक वाले वॉच टावर पर चढ़ा दिया। जहां जेल प्रहरियों के आराम की व्यवस्था है और टीवी भी लगा है। करीब आधे घंटे तक उस वाच टावर में लगे टीवी में पंजाब चुनाव का रिजल्ट देखने के बाद वो नीचे अपनी सेल में पहुंचे।

दो दिन बाद जब मामले का खुलासा हुआ तो जांच शुरू हुई, जिसके बाद फिरतराम, मंगल सिंह और केशव सिंह नाम के जेलकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।



********Advertisement********







छत्तीसगढ़ में क्या आपको ऐसे जीवन साथी की तलाश है जो छत्तीसगढ़ में निवासरत है या छत्तीसगढ़ से संबंधित है ?? छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें