नाव हादसा: डैम में डूबी 2 लड़कियों में एक की मिली लाश, अब भी दूसरी की तलाश जारी





नाव पलटने से डूबीं 2 लड़कियों में से एक की लाश 20 घंटे बाद मिली है। अब भी एक की तलाश जारी है। शुक्रवार को बोटिंग के दौरान 7 लोग डैम में डूब गए थे। राहत की बात ये रही थी कि 5 लोगों को बचा लिया गया था। ये सभी गरियाबंद जिले के रहने वाले थे। जो शादी समारोह में शामिल होने गरियाबंद से धमतरी आए थे।
बता दे कि कल धवलपुर से धमतरी के बेलरबेहरा में शादी के कार्यक्रम में आये तीन लड़के और चार लड़कियां सोंदूर डैम घूमने गए थे। ये सभी नाव में सवार होकर डैम की सैर करने लगे। किनारे लौटने के दौरान नाव में पानी भरने लगा, इसे देखकर दो लड़कों ने नाव से छलांग लगा दी, जिसके बाद नाव पलट गया।
नांव पलटने की घटना के बाद 5 लोग तो सुरक्षित बाहर निकल आए। वहीँ दो युवती मोनिका और बिंदिया पानी में डूब गयी, जिनकी तलाश की जा रही थी। वहीं शनिवार सुबह जब फिर से तलाश शुरू की गई तब 15 साल की बिंदिया का शव सुबह 11 बजे के आस-पास मिला है। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम अब मोनिका की तलाश कर रही है।



********Advertisement********







छत्तीसगढ़ में क्या आपको ऐसे जीवन साथी की तलाश है जो छत्तीसगढ़ में निवासरत है या छत्तीसगढ़ से संबंधित है ?? छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें