पत्रकार की सड़क दुर्घटना में मृत्यु, पूजा के लिए आते वक्त रोड के डिवाईडर से गाड़ी टकराई





जशपुर से एक सड़क हादसे की खबर आ रही है। हादसे में एक पत्रकार की मौत हुई है। रितेश वर्मा छत्तीसगढ़ के सीनियर जर्नलिस्ट थे और पत्रिका अखबार में भी अपनी सेवाएं दे चुके थे। रितेश वर्मा उर्फ दद्दू आज सुबह जशपुर के किलकिलाधाम मंदिर में पूजा के लिए गये हुए थे। पूजा के लिए आते वक्त उनकी कार एक डिवाइडर से टकरा गयी। हादसे में रितेश वर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी।

जानकारी के मुताबिक रितेश वर्मा पूजा करने के लिए किलकिलाधाम निकले थे। 55 वर्षीय रितेश वर्मा की कार पत्थलगांव आते वक्त संकरी पुलिया के पास डिवाइडर से टकरा गयी। इस घटना में मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे, जिसमें एक की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा पत्थलगांव के तालगांव के पास घटी है।

रितेश वर्मा पत्रकार के साथ-साथ वकील भी थे और लंबे तक पत्रिका अखबार में अपनी सेवाएं दी थी। हादसे के बाद पत्रकार जगत शोक में डूबा हुआ है।



********Advertisement********







छत्तीसगढ़ में क्या आपको ऐसे जीवन साथी की तलाश है जो छत्तीसगढ़ में निवासरत है या छत्तीसगढ़ से संबंधित है ?? छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें