स्कुल में प्रिसिपल की अय्याशी :स्कूल में ही शादीशुदा महिला स्टाफ के साथ चल रही थी रंगरेलियां; वीडियो वायरल होने पर प्रिंसिपल सस्पेंड





छत्तीसगढ़ के कांकेर स्थित एक हाईस्कूल को वहीं के प्रिंसिपल ने अपनी अय्याशी का अड्‌डा बना लिया। स्कूल की ही शादीशुदा एक महिला स्टाफ के साथ वह अवैध संबंध बना रहा था। बताया जा रहा है कि यह सब पिछले 9 सालों से चल रहा था। इस दौरान लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़ा, लेकिन सबूत नहीं होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसके बाद कलेक्टर ने आरोपी प्राचार्य को सस्पेंड कर दिया है।

दरअसल, सारा मामला इंद्रप्रस्थ गांव के पीवी 39 स्थित हाईस्कूल का है। यहां पर राजेश पाल प्राचार्य के रूप में पदस्थ हैं । आरोप है कि उनका मिडिल स्कूल की एक शादीशुदा महिला स्टाफ से अवैध संबंध है। बात यहां तक भी ठीक थी, लेकिन दोनों ने स्कूल में ही रंगरेलियां मनानी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि पढ़ाई के अलावा भी छुट्‌टी के दिन दोनों स्कूल में मिलते। फिर प्राचार्य कक्ष से जुड़े स्टोर रूम में मिलते थे। इसका पता गांव के लोगों को भी था।

वीडियो के साथ ही प्राचार्य व एक युवक के बीच मामले को लेकर की गई चर्चा का ऑडियो क्लिप भी वायरल हुआ है। हालांकि वह बंगाली में है। इसमें प्राचार्य अपनी गलती कबूल करते युवक से माफी मांग रहा है। युवक वीडियो वायरल करने की धमकी देते पैसे की डिमांड करता है। कहता है कि पैसे आज नहीं, कल छोड़ना। इसके लिए रकम व जगह बता दी जाएगी। पैसे मिलने पर वीडियो भी डिलीट कर दिया जाएगा। प्राचार्य कह रहा है जहां बोलोगे रकम छोड़ दूंगा।



********Advertisement********



जिला शिक्षाधिकारी टीआर साहू ने कहा इंद्रप्रस्थ हाईस्कूल में पदस्थ प्राचार्य के खिलाफ शिकायत मिली थी। BEO से इसकी जांच करा कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रेषित किया गया था। इसके बाद कलेक्टर ने गुरुवार को प्राचार्य को निलंबित कर दिया है।





छत्तीसगढ़ में क्या आपको ऐसे जीवन साथी की तलाश है जो छत्तीसगढ़ में निवासरत है या छत्तीसगढ़ से संबंधित है ?? छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें