छत्तीसगढ़ माटी पुत्र आप राज्यसभा सांसद संदीप पाठक बनाए गए आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री - कोमल हुपेंडी,प्रदेश अध्यक्ष,आप





आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने आज कहा कि छत्तीसगढ़ माटी पुत्र, आप, राज्यसभा सांसद संदीप पाठक को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बनाए जाने पर आप छत्तीसगढ़ में खुशी की लहर है और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बनाए जाने पर हमारे छत्तीसगढ़ का जनजन आज गौरांवित महसूस कर रहा है । आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आज उन्हे इस गौरव पूर्ण जिम्मेदारी के लिए खुशी से बधाई प्रेषित कर रहा है।

कोमल हुपेंडी ने आगे कहा कि एक छोटी सी पार्टी सबसे कम समय में राष्ट्रीय पार्टी बन गई है और केजरीवाल जी के कुशल नेतृत्व में अपनी कुशल कार्यशैली और प्रतिबद्धता से छत्तीसगढ़ माटी पुत्र संदीप पाठक जी ने जो मकाम हासिल किया है वह तारीफे काबिल है। इस उपलब्धता के लिए पूरे छत्तीसगढ़ के प्रदेश वासी भी गौरांवित महसूस कर बधाई और शुभकानाए प्रेषित कर रहे है।

आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ की मिशन2023 की तैयारी अब जोर पकड़ चुकी है जो प्रदेश वासियों के प्यार और निरंतर सहयोग से एक ईमानदार सरकार बना कर ही दम लेगी और पत्रकार साथियों और मीडिया के सहयोग से जन जन तक पहुंचेगी।



********Advertisement********







📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified

🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें