अमर शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव के बलिदान दिवस पर मातृभूमि जन सेवा समिति द्वारा आयोजित एक दौड़ शहीदों के नाम का आयोजन





23 मार्च अमर शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव के बलिदान दिवस पर मातृभूमि जन सेवा समिति द्वारा आयोजित एक दौड़ शहीदों के नाम का आयोजन किया गया जाना है दौड़ का आरंभ शहीद उद्यान सेक्टर 5 भिलाई से होगा तथा सहित कौशल यादव स्मारक उनको में समाप्त होगी .छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों एवं गांव से इसमें प्रतिभागी हिस्सा लेंगे .

स्पर्धा में भाग लेने हेतु पंजीयन 3:00 से 5:00 तक सेक्टर 5 शहीद उद्यान में होगा दौड़ 5:30 बजे से प्रारंभ होगी पुरस्कार की राशि विजय विजेता 7001 उपविजेता 5001 एवं तृतीय स्थान को 3001 दिया जावेगा इसके अलावा भी पुरस्कार की राशि अन्य 27 लोगों को दिया जावेगा



********Advertisement********



इस कार्यक्रम में शहीद परिवारों को सम्मानित भी किया जावेगा प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों के लिए अलग अलग होगी मात्री भूमि जन सेवा समिति के द्वारा एक एक डोर शहीदों के नाम का आयोजन शहीद हुए सैनिकों के परिवार को सम्मानित करने एवं देश की आजादी के लिए शहीद हुए भगत सिंह सुखदेव एवं राजगुरु के बलिदान शहीद दिवस को जन जन तक पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।





छत्तीसगढ़ में क्या आपको ऐसे जीवन साथी की तलाश है जो छत्तीसगढ़ में निवासरत है या छत्तीसगढ़ से संबंधित है ?? छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें