रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने रायपुर जिले के थाना प्रभारियों का बड़ा तबादला किया,27 निरीक्षकों का तबादला, राजधानी के प्रमुख थानों में भी फेरबदल





रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने थाना प्रभारियों का बड़ा तबादला किया है। जिले भर के 23 थानों के प्रभारी बदल दिए गए हैं। कुल 27 निरीक्षकों के तबादले में 23 लोग पुलिस लाइन की प्रतीक्षा सूची से निकालकर थानों और विभिन्न कार्यालयाें में भेजा गया है।राजधानी के तेलीबांधा थाने की प्रभारी रहीं सोनल ग्वाला को खमतराई का प्रभारी बनाया गया है। वहीं डीडी नगर थाना प्रभारी योगिता खापर्डे को विधानसभा थाने का प्रभारी बनाकर भेजा गया है। विधानसभा थाने में तैनात रहे संजीव मिश्रा अब राजेंद्र नगर थाने के प्रभारी होंगे। वहीं पुरानी बस्ती थाने के प्रभारी बृजेश तिवारी को खरोरा भेजा गया है।



********Advertisement********







छत्तीसगढ़ में क्या आपको ऐसे जीवन साथी की तलाश है जो छत्तीसगढ़ में निवासरत है या छत्तीसगढ़ से संबंधित है ?? छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें