जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर ,महिला संबंधी अपराधों में ,चाईल्ड पोर्नग्राफी अपलोड करने वालों पर की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही
महिला संबंधी अपराधों में की जा रही लगातार कार्यवाही
थाना बम्हनीडीह क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली पीड़िता ने दिनांक 26.09.22 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि विगत 4 माह से इसका संतोष सहिस गंदी नियत रखता और घूरते हुए गंदे इशारे करते हुए बुरी नियत से बुलाता था, दिनांक 25.09.22 के शाम 07:00 बजे घर के पास अकेली थी तब आरोपी के घर के सदस्य पीड़िता से विवाद कर मारपीट करने लगे जिसे पीड़िता की माँ बीच बचाव करने आयी तो उसे भी डण्डे से मारने लगी जिससे दोनो को चोंट आई ,पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 68/2022 धारा 354क(1)(i),354क(1)(ii),354(घ)(1)(i),323 भादवि., 12 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी संतोष सहिस उम्र 28 वर्ष निवासी डिपरीपारा को दिनांक 26.09 22 को न्यायालय पेश किया गया, जहाँ से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक सुनीता नाग बंजारे, सउनि. संतोष बंजारे प्र.आर. रोहित नेताम, यशवंत वर्मा, आर. दिनेश महंत , पुनेश्वर आजाद, अमीर सिंह पैकरा एवं म.आर. रूबी आस्मीन का विशेष योगदान रहा ।
दिनांक 26.09.22 को पीड़िता ने थाना बम्हनीडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थिया और आरोपी जय कुमार बंछोर
एक दूसरे से शादी करना चाहते थे बाद में पता चला कि जय कुमार बंछोर का स्वभाव ठीक नही है तो प्रार्थीया ने शादी से इंकार कर दी उसी बीच आरोपी ने प्रार्थीया के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया एवं शादी से मना करने पर ब्लेक मेल कर विडियो फोटो वायरल कर दिया
पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 69/2022 धारा 376, 509ख भादवि., 67 आई.टी. एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी जय कुमार बंछोर उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 07 मोतीसागार पारा कोरबा थाना सिटी कोतवाली जिला कोरबा को गिरफतार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसके द्वारा अपना जूर्म स्वीकार किया गया
आरोपी जय कुमार बंछोर को गिरफ्तार कर दिनांक 27.09.22 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक सुनिता नाग बंजारे, सउनि. संतोष बंजारे , प्र.आर. रोहित नेताम, यशवंत वर्मा, आर. पवन भारद्वाज, इंद्रजीत सिंह कंवर, अमीर सिंह पैकरा, म.आर. ममता पटेल का विशेष योगदान रहा ।
अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर की जा रही लगातार कार्यवाही
दिनांक 27.09.22 को पामगढ़ निवासी नरेश कश्यप अपने कब्जे में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है जिसकी सूचना प्राप्त होने पर पामगढ़ पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही किया गया जहाँ आरोपी के कब्जे से 08 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया ।जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 394/22 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया । आरोपी नरेश कश्यप उम्र 32 वर्ष निवासी पामगढ द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब रखना पाये जाने पर आरोपी को दिनांक 27.09.22 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में सउनि शिव चन्द्रा, आर . शिवरायसागर उमेश दिवाकर अनुज खरे श्रीकांत सेंगर , विजय पटेल एवं महिला सैनिक आरती भारती का सराहनीय योगदान रहा ।
तलवार लहराकर भयभीत करने वाले आरोपी को चाम्पा पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्रेसन चौक के पास मित्तल गली में कृष्णा गायकवाड़ एक लोहे की तलवार हाथ में लेकर लोगों को डरा धमका कर भयभीत करने की सूचना प्राप्त होने पर थाना चांपा पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर जाकर देखा तो आरोपी हाथ में तलवार लेकर लहराते हुए लोगों को डरा धमका कर आतंकित करते मिला जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया । आरोपी कृष्णा गायकवाड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक लोहे का तलवार बरामद कर आरोपी के विरूध पाना चापा में धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गयाआरोपी कृष्णा गायकवाड़ उम्र 36 वर्ष निवासी मित्तल गली अग्रेसन चौक कोरबा रोड चाम्पा को दिनांक 27.09.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया ।
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार , प्र.आर. राकेश तिवारी , आर . धर्मेंद तिवारी एवं श्रीकांत सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
चाईल्ड पोर्नग्राफी अपलोड करने वालों पर की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही
सीसीपीडब्ल्यूसी योजनांतर्गत भारत सरकार गृह मंत्रालय एनसीआरबी नई दिल्ली द्वारा सायबर सेल पोर्टल के माध्यम से प्रेषित सायबर टिप लाईन सीडी में विभिन्न सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चो से संबंधित किये जा रहे अपराधों की जांच कार्यवाही हेतु एनसीआरबी नई दिल्ली सायबर टिप लाईन रिपोर्ट के संबंध में पत्र प्राप्त होने पर संजीव चौहान उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम घट मड़वा थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार छत्तीसगढ़ द्वारा अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से चाईल्ड पोर्नग्राफी विडियों अपलोड करना पाया गया।तत्संबंध में आरोपी भारती चौहान के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 245/22 धारा 67 बी आई टी के पंजीबद्ध किया गया।रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी संजीव चौहान उम्र 45 वर्ष निवासी घटमड़वा थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार छत्तीसगढ़ को पुलिस हिरासत मेें लेकर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने व आरोपी के विरुध्द अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को दिनांक 27.09.22 न्यायालय पेश किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरी रविन्द्र अनन्त,प्रधान आरक्षक रुद्र कश्यप,किशोर दीवान का सराहनीय योगदान रहा।
हत्या का प्रयास करने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार , अकलतरा पुलिस की कार्यवाही
सिजान सौदागर निवासी मस्जिद मोहल्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.04.22 के सुबह प्रार्थी के लोहे के समान से भरा ऑटो का डीजल खत्म होने से फराज खान के कबाडी दुकान के पास खड़ा था जिसे देख कर फराज खान ने प्रार्थी के भाई जिशान खान से बाद विवाद किया था । शाम को प्रार्थी का भाई जिशान सौदागर घर के पास खड़ा था उसी समय फराज खान, फैज खान कैश खान एवं उसकी बहन जेबा खान प्रार्थी के भाई की हत्या करने के नियत से लोहे के राड से सिर पर प्राणघातक वार किये जिसे देखकर प्रार्थी बीच - बचाव कर रहा था जिसे भी आरोपियों द्वारा मारपीट किया गया । रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपियो के विरुद्ध थाना में अपराध क्रमांक 155/2022 धारा 307.323.34 भादवि पंजीबद कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण के आरोपी जेबा खान एवं फैज खान माननीय उच्च न्यायालय से जमानत पर है
आरोपियो को गिरफ्तार करने में गिरी लखेश केवट , उनि गजालाल चन्द्राकार, आर . विरेन्द्र भैना, बृजपाल बर्मन, शेषनारायण साहू एवं राघवेंद्र धृतलहरे का सराहनीय योगदान रहा
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें