सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज के कवरेज के लिए मैच शुरू होने तक नही मिल पाया कई मीडिया कर्मियों को पास,जनसम्पर्क कार्यालय में लगी मीडिया कर्मियों की भीड़
अंतर्रराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज के कवरेज के लिए पास के लिए जनसम्पर्क कार्यालय में मीडिया कर्मियों की भीड़ हो गई थी वजह ये की मीडिया कर्मियों के लिए पास बनवाने ऑनलाइन प्रक्रिया थी जो महज एक दिन पूर्व दी गई जिससे कई ऑनलाइन प्रक्रिया भी पूरी नही कर पाये थे। कई पत्रकारों को मैच के दिन सुबह रिजेक्ट का मेल मिला उसके बाद जनसम्पर्क अधिकारियों से संपर्क करने पर जानकारी दी गई कि मीडिया मैनेजर है वह बता पाएंगे और मीडिया मैनेजर का मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराया गया।
मीडिया मैनेजर से मोबाइल में संपर्क करने पर फोन नही उठाया गया ना ही कोई रिप्लाय मिल पाया ,जिसके बाद मीडिया कर्मी जनसम्पर्क कार्यालय पहुचने लगे। वहां मौजूद अधिकारियों ने पास बनने, ना बनने, समय पर वितरित नही किये जाने की वजह मीडिया मैनेजर को बताया और बताया कि करीब साढ़े तीन बजे हमें यहां पास वितरण के लिए मिला है जबकि दोपहर एक बजे से पत्रकार साथी यहां पर आ गए है। और यदि आपका पास नही बना है तो आप मीडिया मैनेजर से सम्पर्क कर सकते है पर पत्रकारों का मीडिया मैनेजर फोन ही नही उठा रहे थे।मीडिया मेनेजर के फ़ोन के नहीं उठाने से कई मीडिया कर्मी भड़क गए. उन्होने इसकी शिकायत की तब तक मैच शुरू हो चूका था , जिससे मीडिया कर्मियों में भारी रोष देखा गया .
📫 View Job Openings In Chhattisgarh including Government Jobs ,Private jobs,Part Time jobs By 36Knockout Jobs Classified
🎎💞 छत्तीसगढ़ से संबंधित छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें