छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी ने कांकेर जिले में दुर्गकोंदल के पास घने जंगल में रिकॉर्ड समय पर क्षतिग्रस्त लाईन दुरस्त कर बहाल की सप्लाई
छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी ने कांकेर जिले में दुर्गकोंदल के पास घने जंगल में एक पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुई भानुप्रतापपुर से पखांजूर को जोड़ने वाली 132 केवी लाइन को दुरस्त कर बिजली सप्लाई रिकार्ड समय में बहाल कर दी है। मंगलवार को घने जंगल में इस बिजली लाईन पर एक पेड़ गिरने से ईएचवी कंडक्टर दो 33 केवी लाइन टूट गई थी। इससे 33/11 केवी के छह सबस्टेशन के करीब 29 हजार उपभोक्ता प्रभावित हुए थे।
इस विद्युत लाईन के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलने पर विद्युत कंपनी के एमडी, ईडी और सभी वरिष्ठ अधिकारी साईट पर पहुंचे और वहां दो नए टावर बनाने का काम तेजी प्रारंभ हुआ। अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिन-रात कार्य में जुटकर यह कार्य रिकार्ड समय में पूरा किया। शुक्रवार शाम इस क्षतिग्रस्त विद्युत लाईन को सुधार कर बिजली सप्लाई बहाल कर दी गई है। जिससे प्रभावित उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है।
इस दौरान बिजली विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्र के उपभोक्ताओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया और संबंधित क्षेत्र में पूरी तरह अंधेरा नहीं होने दिया। बिजली की सप्लाई पूरी तरह से बाधित नहीं होने दी। इस दौरान लोड शेडिंग को 2-2 घंटे के लिए क्षेत्रों में घुमाया जाता रहा, क्योंकि बिजली की आपूर्ति 33 और 11 केवी लाइनों के माध्यम से की जा रही थी। इस क्षमता की ये बिजली लाईनें इस क्षेत्र के केवल आधे भार को पूरा कर सकने में सक्षम थीं।
Watch Video :'Overview of COCONUT VILLAGE RESORT in Raipur chhattisgarh'
छत्तीसगढ़ में क्या आपको ऐसे जीवन साथी की तलाश है जो छत्तीसगढ़ में निवासरत है या छत्तीसगढ़ से संबंधित है ?? छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें