जशपुर पुलिस का अनोखा 'मोर ऑटो मोर जशपुर' अभियान, कुनकुरी एवं पत्थलगांव क्षेत्र में चलने वाले समस्त ऑटो चालकों का फिटनेस कैंप लगाकर उन्हें संबोधित कर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण किया गया





मोर ऑटो मोर जशपुर“ अभियान के तहत् दिनांक 31.03.2022 को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी श्री मनीष कुमार कुंवर एवं टीम द्वारा कुनकुरी क्षेत्र में चलने वाले समस्त ऑटो एवं उनके चालकों का खेल मैदान कुनकुरी में फिटनेस कैंप लगाकर उनके वाहनों को बारीकी से चेक किया गया, ऑटो चालकों के समस्त दस्तावेज पूर्ण होने पर उनके ऑटो का नंबरिंग, ऑटो चालक एवं मालिक का नाम मोबाईल नंबर सहित रेडियम से लिखवाने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त ऑटो चालकों को ड्रेस कोड निर्धारित कर खाखी वर्दी नेम प्लेट के साथ लगाने हेतु निर्देशित किया गया है, ताकि उनकी पहचान की जा सके।





********Advertisement********



उक्त अभियान के तहत् दिनांक 31.03.2022 को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव श्री मयंक तिवारी एवं टीम द्वारा पत्थलगांव क्षेत्र में चलने वाले समस्त ऑटो एवं उनके चालकों का हाईस्कूल ग्राउण्ड पत्थलगांव में फिटनेस कैंप लगाकर उनके वाहनों को बारीकी से चेक कर ऑटो का नंबरिंग, ऑटो चालक एवं मालिक का नाम मोबाईल नंबर सहित रेडियम से लिखवाने हेतु निर्देशित किया गया।

Watch Video :'Overview of COCONUT VILLAGE RESORT in Raipur chhattisgarh'

विडियो यू टयूब में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें



छत्तीसगढ़ में क्या आपको ऐसे जीवन साथी की तलाश है जो छत्तीसगढ़ में निवासरत है या छत्तीसगढ़ से संबंधित है ?? छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें