बिटिया जन्मोत्सव पर नवसृजन मंच ने किया बेटी वालो का सम्मान ,9 महिलाओं का अलग अलग क्षेत्रो में उपलब्धियों के लिए हुआ सम्मान
प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक सँस्था नवसृजन मंच द्वारा बहुआयामी आयोजन बिटिया जन्मोत्सव के अंतर्गत 101 बेटियों के माता पिता का सम्मान किया गया गया संस्था नवसृजन के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया की बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने सन्स्था पिछले 5 वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है जिसमे अब तक हजारों परिवारों को इस आयोजन के अन्तर्गत सम्मानित किया जा चुका है वृंदावन हाल सभागार में सम्पन्न हुए आयोजन में कार्यक्रम की मुख्यातिथि डॉ अनु नागरकर सीनियर स्पीच लेंग्वेज पैथोलॉजिस्ट एंड आडियो लॉजिस्ट उपस्थित रही
6 माह से भी कम उम्र की 101 बेटियो की किलकारी से सभागर गुंजायमान था कार्यक्रम के आरम्भ में सर्वप्रथम कन्या पूजन किया गया जिसमें मा दुर्गा का स्वरूप धारण की हुई नन्ही बच्ची जसलीन कौर आकर्षण का केंद्र रही सभी 101 नन्ही बच्चियों को माता की चुनरी ओढाई गई और उनका पूजन किया गया , केंद्र एवम राज्य शासन की योजनाओं को महिला बाल विकाश की अधिकारी रीता चौधरी द्वारा बताया गया डॉ रश्मि चावरे ने आहार और पोषण सम्बंधित जानकारी देते हुए सभी 101 परिवारों को निशुल्क होम्योपैथिक दवाइयों का वितरण किया
सी जी नर्सिंग कालेज की छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय ओर लघु नाटिका का प्रस्तुतिकरण किया गया 9 महिलाओं को अलग अलग क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए नारी शक्ति सम्मान सृजन सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमें पत्रकारिता से सुश्री पृथा शुक्ला पुलिस विभाग टी आई योगिता खापर्डे चिकित्सा क्षेत्र से गगनजीत कौर चावला ब्रेन एंड ब्यूटी क्षेत्र से श्रीमती सोनम श्रीवास्तव विधि क्षेत्र से सुगंधा जैन साहस एवं शौर्य क्षेत्र से काजल गुर्जर कला क्षेत्र से नीता शर्मा सेवा क्षेत्र से सिस्टर नन्दा रँगारी शिक्षा क्षेत्र से श्रीमती डिम्पल कौर प्रमुख रही 101 बेटियों के माता पिता को बेटियों का जन्म उनके लिए गौरव का विषय है यह भाव लिए सम्मानपत्र दिया गया साथ ही बेबी किट जिसमे बच्ची के लालन पालन की वस्तुएं फ्रॉक साबुन पावडर खिलौने बच्चो की मच्छर दानी और अन्य वस्तुए थी दी गई बिटिया की माता का इस दौरान खान पान कैसा हो
इस विषय पर जानकारी दी गई साथ ही बेटियों को लेकर सरकार की विभिन्न योजनाओं को भी उन तक पहुचाने का प्रयास किया गया कार्यक्रम के अंत मे प्रसाद स्वरूप चना पूड़ी और हलवे का प्रसाद भी वितरित किया गया कार्यक्रम का संचालन कांतिलाल जैन ने किया आयोजन में प्रमुख रूप से संस्था नवसृजन मंच के अमरजीत सिंह छाबड़ा डॉ देवाशीष मुखर्जी कांतिलाल जैन सुनीता चंसोरिया डॉ भारवी वैष्णब राजेश साहू पदमा शर्मा नरेश नामदेव डॉ प्रीति सतपथी डॉ तृष्णा साहू डॉ यूलेन्द्र राजपूत नेहा ठाकुर श्रद्धा राजपूत मनोज जैन प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे
छत्तीसगढ़ में क्या आपको ऐसे जीवन साथी की तलाश है जो छत्तीसगढ़ में निवासरत है या छत्तीसगढ़ से संबंधित है ?? छत्तीसगढ़ का पहला ऑनलाइन matrimony क्लासिफाइड के लिए यहाँ क्लिक करें